
ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक गिरफ्तार, खाताधारकों
की फिंगर प्रिंट लेकर 1O लाख रुपए किए ट्रांसफर,
आरोपी को रेलवे स्टेशन से दबोचा
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/जशपुर,
जशपुर पुलिस ने लाखों रु की हेराफेरी कर ठगी के मामले में फरार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी KYC के नाम से बैंक खाताधारकों की फिंगर प्रिंट लेकर अपने खाते में 10 लाख से अधिक रुपए ले लिया। आगे की विवेचना में लगभग 42 लाख रु ठगी की संभावना है। आरोपी इतना शातिर की बार बार बदल अपना लोकेशन रहा था. अंततः जशपुर पुलिस ने टी टी ई की सहायता से घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन झारसुगड़ा ( उड़ीसा) पर ही आरोपी को धर दबोचा। मामला थाना कुनकुरी
क्षेत्रांतर्गत का है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में ठगी के लिए बी एन एस की धारा 316(5),318(4) व भा.द.वि. की धारा 420,408 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.01.25 को आशीष भदौरिया , उम्र
35 वर्ष , निवासी होशंगाबाद, थाना मीरशोद, जिला भोपाल ने जो, आईसेक्ट लिमिटेड के अधिकारी है ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था,कि आम ग्राहकों को सुविधा देने के लिए भारत सरकार की वित्तीय समायोजन योजना के अंतर्गत, भारतीय स्टेट बैंक व आईसेक्ट लिमिटेड के बीच अनुबंध हुआ है, जिसके अंतर्गत आईसेक्ट लिमिटेड के द्वारा योग्य प्रत्याशियों का चयन किया जाता है, जिन्हें भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कस्टमर सर्विस प्वाइंट दिया जाता है, जिसके अंतर्गत उन्हें निर्धारित क्षेत्र में ग्राहकों की खाता खोलने व अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने की अनुमति दी जाती है। उक्त योजना के अंतर्गत आरोपी संदीप यादव, निवासी रेमते, रोड, कुनकुरी को भी भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र, कियोस्क सेंटर खोलने की अनुमति दी गई थी।
इसी दौरान उन्हें भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुनकुरी शाखा के द्वारा आईसेक्ट लिमिटेड को जानकारी दी गई थी कि कियोस्क संचालक संदीप यादव के द्वारा विभिन्न खातेधारको के खातों से अनाधिकृत रूप से राशि निकालकर गबन किया है। इस संबंध में आईसेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों के द्वारा शिकायतों के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुनकुरी में जाकर 59 शिकायतों की जांच की तो पाया कि आरोपी संदीप यादव के द्वारा sbi कुनकुरी की खाता धारकों क्रमशः सुमित्रा बाई रु से 10,000, जानकरी देवी रू 19,000, शशिलता एक्का रु 10,000, रूथा खालखो रु 20,000, रेखा केरकेट्टा रु 30,000, जयमती बाई रु 12,000, प्रमिला बाई रु 1,50,000, कैलाश सिंह रु 50,000, अंजेला तिग्गा रु 20,000, फूलमती बाई क 90,000, बालमुनी बाई रु 28,000, विनोद राम रु 44,000, आशा बाई रु 15,000, चित्री बाई रु 30,000, जमिना जेस रु 60,000, मौरावती बाई रु 1,50,000, तेहलू सिंह रु 1,80,000, जगरनाथ गिरी रु 8,000, गुड्डी बाई रु 18,000, सुनीता बेश्रा रु 28,700, नीलांबर
राम रु 1,07,000 , इस प्रकार कुल 10लाख 79हजार 700 रु की हेराफेरी की स्थिति स्पष्ट हुई ।
कियोस्क संचालक संदीप यादव अपने व्यक्तिगत हितो की पूर्ति के लिए विभिन्न शिकायतकर्ताओं के खातों से लगभग राशि रु 10,79,700 का गबन किया है. एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया और आईसेक्ट लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी की है। साथ ही इस बात की भी संभावना है कि अन्य खातेधारों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी के और भी प्रकरण है।रिपोर्ट पर संदीप यादव पिता श्री जैलंबर यादव निवासी रेमते रोड ,पुरानी बस्ती कुनकुरी, थाना कुनकुरी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 316(5),318(4) व भा.द.वि. की धारा 420,408 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9