जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे के जालंधर में चंगाई सभा के विडियो को लेकर भाजपा ने खड़े किये सवाल

बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे के जालंधर में चंगाई सभा के विडियो को लेकर भाजपा ने खड़े किये सवाल
विधायक पर ईसाई धर्म का प्रचार का आरोप
प्रबल प्रताप जूदेव ने की कार्यवाही की मांग, बोले- एक्शन लें एसपी 
राजधानी मे गर्म हो गया पूरा मामला
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्रीमती कविता लहरे का एक विडियो को लेकर भाजपा ने सवाल खड़े किया है। वायरल वीडियो में बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे दिख रही हैं. जिसमें वे “हाले लुईया” कह रही हैं. वीडियो में विधायक कह रही है कि 2022 में वह चर्च आई. पापा (विजेंदर सिंग) ने प्रेयर कराया. पापा ने कहा ईशु 2023 में तुझे बड़ा पद देने वाला है. यहां से जाने के बाद सभी रास्ते क्लियर हो गए. पापा के आशीर्वाद के कारण विधायक बन पाई. कांग्रेस विधायक के इसी वीडियो पर प्रदश में घमासान मचा हुआ है. अब बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर इसे उस सरकार की करतूतों का प्रमाण बताया है। इस वीडियो में कॉन्ग्रेस की महिला विधायक मंच से कह रही हैं कि पादरी बजिंदर की कृपा से ही वह विधायक बनी हैं। यह वायरल वीडियो किसी चंगाई सभा का बताया जा रहा है। इसमें MLA कविता प्राण लहरे हालेलुइया कहते हुए पादरी बजिंदर सिंह के पैर छूती दिखाई दे रहीं हैं। सफाई में कॉन्ग्रेस विधायक ने कहा है कि यह वीडियो जालंधर का है और भाजपा उनके खिलाफ साजिश रच रही है।
वायरल वीडियो 5 मिनट का है। इसमें पादरी बजिंदर सिंह मंच पर छत्तीसगढ़ की बिलाईगढ़ विधानसभा से विधायक कविता प्राण लहरे को ‘शाबाश’ कह कर बुलवाता है। तभी भीड़ से हालेलुइया के नारे लगने लगते हैं। बजिंदर सिंह ने कविता का परिचय करवाते हुए कहा कि परमेश्वर ने उनका आदर बढ़ाया है। कविता ने मंच पर आकर बजिंदर सिंह के पैर छुए। बजिंदर ने यह भी दावा किया कि उसने कविता के विधायक बनने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। कविता प्राण लहरे ने मंच पर अपने सम्बोधन की शुरुआत भी हालेलुइया शब्द से की। फिर उन्होंने जय मसीह और यीशु मसीह की जयकार की। कविता ने बताया कि वो 11 दिसंबर 2022 को पादरी बजिंदर के पास गईं थीं। कविता बजिंदर सिंह को प्रभु का दास बताती हैं। उन्होंने ऑटो वालों से भी सिर्फ बजिंदर सिंह के पास छोड़ कर आने की अपील की थी। कविता ने खुद को बेहद गरीब परिवार की बेटी बताते हुए कहा, “तब पप्पा जी (बजिंदर सिंह) ने कहा कि बेटी तू चिंता मत कर। 2023 में प्रभु तुझे बहुत बड़ा पद देने जा रहे हैं।”
बजिंदर सिंह को पप्पा जी कहते हुए कविता ने आगे खुद को उनकी बेटी बताया और कहा कि उनके ही आशीर्वाद से आगे सब ठीक होता चला गया। इस दौरान बजिंदर ने कविता लहरे के सिर पर हाथ फेरा और भीड़ ने जोर-जोर से फिर से हालेलूइया का नारा लगाया। कविता ने भविष्य में भी पादरी बजिंदर का आशीर्वाद खुद पर बने रहने की इच्छा जताई। फिर कविता ने सबके आगे बजिंदर सिंह के पैरों पर अपना सिर रख कर उन्हें प्रणाम दिया। महिला विधायक का उदाहरण देते हुए बजिंदर सिंह ने बाकी लोगों से भी उनकी ही तरह परमेश्वर पर विश्वास रखने की अपील की। बजिंदर ने 2022 की वो वीडियो भी लोगों को दिखाई जब कविता प्राण लहरे पहली बार उनके पास आईं थीं। तब मास्क पहने बजिंदर ने उनके सिर पर हाथ फेरा था और किस्मत बदलने का श्रेय खुद को दिया। इस दौरान भीड़ ने आमीन, आमीन का नारा लगाया। अंत में पीछे से गाने की आवाज आने लगती है और कविता लहरे अपने पति सहित पादरी का आशीर्वाद ले कर मंच से उतर जाती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा ने लिखा, “ये हैं बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे। एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया। कह रही पप्पा ने मेरा सब कुछ किया है। 5 साल के शासनकाल में कॉन्ग्रेस की सरकार ने एक समुदाय और धर्मांतरण को इतना बढ़ावा दिया ये उसका साक्षात उदाहरण है। ऐसी कृत्यों की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए। बिलाईगढ़ की जागरूक जनता, देख लीजिए अपने विधायक को।”
कांग्रेस विधायक ने वीडियो को माना सही
वायरल वीडियो कब का है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। वीडियो सामने आने के बाद कॉन्ग्रेस विधायक ने भारतीय जनता पार्टी पर खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे जालंधर में पादरी बजिंदर सिंह के कार्यक्रम का वीडियो बताते हुए चुनाव जीतने के बाद वहाँ जाना स्वीकार किया है। कविता ने वीडियो सामने लाने पर भाजपा को धन्यवाद दिया। हालाँकि उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि उन्होंने उनकी वो वीडियो क्यों नहीं दिखाई जिसमें वो कई हिन्दू मंदिरों में पूजा करती दिख रही हैं।

प्रबल प्रताप जूदेव ने की कार्यवाही की मांग, बोले- एक्शन लें एसपी 

कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरें के वायरल वीडियो को लेकर आज दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र और भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने उन पर कार्यवाही की मांग की है। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, यह वीडियो अपने आप में प्रमाण है की किस तरह कांग्रेस पार्टी और उनके सदस्य धर्मांतरण को प्रोत्साहित करके पूरे प्रदेश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आपको ज्ञात हो कि, विगत दिनों विधायक के वक्तव्य का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें जिसमें कविता प्राण लहरें लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं कि, पप्पा जी और ईसा मसीह की कृपा ने ही उन्हें विधायक बनाया है। जनता की इसमें कोई भूमिका नहीं है। ईसाइयत का यह रूप नया नहीं है उसने कांटे से कांटा निकालने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि, विधायक महोदया जिस पप्पा जी का जिक्र वीडियो में कर रही हैं उसका नाम विजेंद्र सिंह बताया जा रहा है। ये खुद सनातन धर्मावलंबी हैं बावजूद इसके दोनो व्यक्तियों को मंच प्रदान कर ईसाई मिशनरियां बड़ी सफाई से इनके वक्तव्य को प्रचारित कर धर्मांतरण का नंगा खेल खेल रहे हैं। इसे कृप्टो क्रिस्टियनिट कहते हैं जिसमें गैर ईसाई समाज के लोगों को उनका बिना धर्म बदले ही धर्मांतरण कर दिया जाता है। जिसमें वह ईसाइयत की हर धार्मिक मान्यता को स्वीकारता हुआ अपने मूल धर्म में बना रहता है और लोगों को गुमराह एवं  प्रेरित करता है।
एसपी से की कार्यवाही की मांग 
छत्तीसगढ़ के फायर ब्रांड हिंदू नेता एवं अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, तत्कालीन सुकमा पुलिस कप्तान ने जब लिखित रूप में सरकार से शिकायत की थी तो कांग्रेसी मानने को तैयार नहीं हुए थे कि, ऐसा हो रहा है परंतु विधायक महोदया ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। उन्होंने सरकार और अपनी नियत उजागर कर दी है। इससे साफ जाहिर होता है कि, कांग्रेस सरकार धर्मांतरण के काम में सतत शामिल रही और छत्तीसगढ़ के डेमोग्राफी को बदलकर कर अपनी सत्ता कायम करने की नाकाम कोशिश करती रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि, तत्कालीन सुकमा पुलिस कप्तान के रिपोर्ट को आधार बनाकर पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए और वर्तमान जारी वीडियो को साक्ष्य मानकर इस पर गंभीर चिंतन एवं कार्यवाई की जानी चाहिए। बाहरी शक्तियां किस तरह भारतीय लोकतंत्र को खोखला बना रही हैं यह इस घटनाक्रम से जाहिर होता है। क्योंकि जहां भी हिंदू घटा है वह क्षेत्र भारत से कटता चला गया। धर्मांतरण ही राष्ट्रांतरण है सरकार से मैं निवेदन करता हूं कि तत्काल इस विषय पर जांच गठित कर कार्यवाही की पहल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button