
जिले की बदहाल सड़के जानलेवा- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कई ऐसे सड़के हैं जो लोगों के लिए जानलेवा साबित होेते जा रही हैं। भाजपा के सरकार में प्रतिवर्ष सड़कों के कायाकल्प में खर्च किया जाता था तो वहीं आवश्यकता पड़ने पर नए सडकों के निर्माण भी होते रहे हैं लेकिन जब से कांग्रेस सरकार आयी है बिलाईगढ़ क्षेत्र और सारंगढ़ क्षेत्र में सड़कों की स्थिति दयनीय हो चली है। इस सरकार के पास जिला बनाने का झुनझुना तो था लेकिन विकास कार्यो के लिए अभी तक कोई उल्लेखनीय कार्य नही किया गया है। आने वाले दिनों में ग्राम स्तरों और मुख्य मार्गो के बदहाल सड़कों का खामियाजा इस सरकार को भुगतना पडेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के युवा और कद्ावर नेता डॉ. दिनेश लाल के द्वारा कही गई।