
भुपेश सरकार झुठ की मशीन- गिरवर निराला
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और समाज सेवक गिरवर निराला ने प्रेस के माध्यम से कहा कि भुपेश सरकार झुठ बोलने की मशीन बन चुकी है बीते दिनों पीएम मोदी जी के प्रवास के बाद जिस जिस प्रकार से झुठ बोला गया वह पुरे प्रदेश ने देखा। पुरे प्रदेश ने देखा कि किस तरह मोदी जी के उपस्थिति में उनकी तारीफों के पुल बांधे गए और उनके जाते ही उन पर बेतुकी टिप्पणी की गई। रंग बदलने में माहिर भुपेश जी को जनता भी अच्छी तरह जान चुकी है। यही वजह है कि इस बार भुपेश सरकार के कोई मंत्री गांरटी वाली योजनाओं का मुखिया नही बनना चाहता। उदाहरण के तौर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव जी को ही देख लीजिए। मिली जानकारी के अनुसार उन्हे चुनाव घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया जा रहा था जिसे उन्होने अस्वीकार कर दिया। कांग्रेस के द्वारा सामुहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात करना उनकी ताकत नही बल्कि मजबुरी है। भुपेश है तो भरोसा है जैसे शिगुफों की हवा निकल चुकी है इसलिए घण्टे भर के भीतर बयान बदले जा रहे हैं। बयान चाहे लाख बदल लिये जाएं जनता सब देख व समझ रही है। आने वाले चुनाव में इस सरकार का जाना तय है।