
पूर्व कलेक्टर केएल चौहान धार्मिक आयोजन मे शामिल होने पहुचे ग्राम गोड़ा
सारंगढ़ टाईम्स.
सावन महीना के अंतिम सोमवार के दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम गोंडा मे विराजमान स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के पूर्व कलेक्टर श्री कुमार लाल चौहान जी अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचकर भगवान भोलेनाथ जी का दर्शन कर आशिर्वाद ग्रहण किए ,तत्पश्चात किसानों से मुलाकात करके श्री के एल चौहान जी ने खेती किसानी से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया, साथ ही सब्जी वर्गीय फसल लगाने वाले किसानों को एफपीओ के बारे जानकारी भी दिए ताकि किसानों को अपने उपज का उचित मूल्य मिल सके और ग्राम गोंडा के निर्माणाधीन पानी टंकी का कार्य जल्द से जल्द पुरा हो सक
इस विषय मे संबंधित अधिकारियों से चर्चा किए, आज के कार्यक्रम मे श्री के एल चौहान जी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया, भाजपा महामंत्री मिलन साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा कमल सिदार, जिला मंत्री किसान मोर्चा यादराम पटेल, ठाकुर राम निषाद, लाला दास वैष्णव, गोपाल बरिहा, अभिषेक साहू, रायसिंग पटेल, संजय चौहान, कृष्णा पटेल, पुनीतराम चौहान, चक्रधर मानिकपुरी, बिमल बरिहा, पुरंजन साहू, विष्णु राणा, देवनाथ साहू, अर्जुन खांडे, निरंजन साहू, नैनसिंह जायसवाल, मुकेश साहू, शरद सिदार, समयलाल यादव, सुदर्शन खांडे, नरेश साहू, समारू खांडे, बिरजू खांडे, गोसाई, साजन डहरिया, परमानंद निषाद, अरुण साहू , महिला स्व. सहायता समूह के के श्रीमती गुंजन साहू, श्रीमती अनुशुईया साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, श्रीमती शैल कुमारी साहू व क्षेत्र के वरिष्ठ, यूवा और किसान बंधू उपस्थित रहे।।