
सरसीवां पोस्ट ऑफिस में बड़ा घोटाला: जॉच में पहुंची रायपुर की टीम
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पोस्ट ऑफिस, जिसे ग्रामीण जनता अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित रखने के लिए सबसे भरोसेमंद जगह मानती है, अब घोटालों का केंद्र बनता जा रहा है। सरसीवां पोस्ट ऑफिस में लगातार पैसों के गबन के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों का डाकघर और सरकारी योजनाओं पर से विश्वास उठता जा रहा है।
दरअसल जयंत अग्रवाल जिनके खाते से15 लाख रुपए गायब हो गए थे शिकायत के बाद पैसे खाते में वापस आ गए पूर्णिमा पांडे जिनके खाते से 6 लाख 30 हजार गायब हो गए है जो अब तक वापस नहीं आए वही बुधराम साहू जिनके खाते से 5 लाख गायब हो गए है खाते में तो रुपए की एंट्री है लेकिन पैसे जमा नहीं हुए है।लेनमती सोनवानी जिनके खाते से 2 लाख 55 हजार गायब है अभी ताजा मामला जैतपुर से है जहां नेहा जांगड़े के खाते से 4 लाख 50 हजार रुपए गायब है जिनके परिजन नेहा की शादी के लिए राशि जमा किए थे। वही इस घोटाले में उप डाकपाल खीर सिंह सूर्यवंशी और जिन्होंने अपने खर्च में रखे कंप्यूटर ऑपरेटर खिलेश्वर परमार की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। आरोप है कि उप डाकपाल ने ऑपरेटर को अपना आईडी और पासवर्ड सौंपकर खाताधारकों के पैसे निकालने में मदद की। वही खाता धारक जयंत अग्रवाल ने बताया कि सरसीवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है बयान भी हो गया है,
लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। वही जांच अधिकारी दीप चंद पूरी ने कहा कि बयान दर्ज कर क्लेम फॉर्म भरवाए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द पीड़ितों को उनका पैसा लौटाया जा सके। पोस्ट ऑफिस में जमा धनराशि गरीबों की बचत, बुजुर्गों की पेंशन और व्यापारियों की पूंजी होती है। लेकिन जब खुद सरकारी संस्थान में घोटाले होने लगें, तो जनता किस पर भरोसा करे? वही इस मामले में घोटालेबाजों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो ताकि जनता को न्याय मिले। गबन की गई राशि जल्द लौटाई जाए ताकि लोग अपनी मेहनत की कमाई से वंचित न रहें। पोस्ट ऑफिस की साइबर सुरक्षा को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे घोटाले न हों। ग्रामीण जनता को जागरूक किया जाए कि वे अपने खातों की नियमित जांच करें और सतर्क रहें। उपभोक्ताओ ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करना जनता के लिए एक बहुत बड़ा जोखिम बन सकता है।