
राजश्री, पान बाहर, सिगरेट व अन्य वस्तु चोरी करने वाले तीन आरोपी पुलिस के पकड़ में आये, एक फरार सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने 5 दुकानो में चोरी करने वाले 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से बरामद 132560 रूपये के सामान व नगद रकम,चोरी के 5 प्रकरणों का किया गया निराकरण, चोरी के तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,बासीनबहरा और साराड़ीह में सक्रिय था चोर गिरोह
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
गांवो के पान दुकानो और किरानो दुकानो में राजश्री, पान बाहर, सिगरेट व अन्य वस्तु चोरी करने वाले 3 आरोपियो को सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। गत पखवाड़ा भर से गांवो के छोटे दुकानो को निशाना बनाने वाले आरोपी चोरो के पास नगद रकम 1.32 लाख सहित विभिन्न सामान जप्त किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा चोरी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना क्षेत्रअंतर्गत विभिन्न स्थानों मे चोरी किये गए आरोपियों क़ो पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई
कि दिनांक 12.04.2025 क़ो साराडीह निवासी हेमसागर सादावर्ती के दुकान से नगदी रकम व राजश्री, पान बाहर, सिगरेट व अन्य वस्तु, )दिनांक 14.04.2025 क़ो बासिनबहरा निवासी विजय कुमार मनहर के घर से नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात, दिनांक 21.04.2025 क़ो अमित किराना दुकान से नगदी रकम व राजश्री गुटखा, दिनांक 08.05.2025 क़ो बासिनबहरा मे मुकेश कर्ष के किराना दुकान से नगदी रकम व राजश्री, विमल व अन्य सामान तथा उसी दिन बासिनबहरा निवासी मनोज साहू के किराना दुकान से नगदी रकम व एक मोबाइल फ़ोन की चोरी की गई थी जिसमे उक्त चोरी के आरोपी क़ो पकड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा था।
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चोरी करने वाले चोरी के आरोपी रमेश यादव, दिनेश यादव व अशोक पुरी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और उनके कब्जे से चोरी किए गए नगदी रकम, सोने के जेवरात
,राजश्री,विमल गुटका, एक सायक़ल,चिल्हर पैसे जुमला करीबन 132560 रूपये को जप्त किया गया तथा उक्त आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में एक अन्य आरोपी मनोहर यादव फरार हैं उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, उप निरी. अमृत भार्गव, कैलाश जांगड़े, महेंद्र मार्को,
गजानंद पटेल, सुरेंद्र पटेल, भुवनेश्वर चंद्र, सुरेश आनंद, दिलीप तेंदुए व थाना स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।