रायगढ़

रायगढ़ में डबल मर्डर से फ़ैली सनसनीः बुजुर्ग भाई- बहन की हत्या,

रायगढ़ में डबल मर्डर से फ़ैली सनसनीः बुजुर्ग भाई- बहन की हत्या,

रायगढ़ में डबल मर्डर से फ़ैली सनसनीः बुजुर्ग भाई- बहन की हत्या,

शहर के पुरानी हटरी की घटना,
सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर, डॉग रूबी हटरी से होते हुए रेलवे
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो तक पहुंची
पुलिस कर रही हर एंगल की जांच, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपियों की होगी गिरफ्तार

रायगढ़,
सोमवार को रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है। सिटी कोतवाली के सामने पुरानी हटरी निवासी बुजुर्ग भाई-बहन की रविवार बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल (80) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (70) के रूप में हुई है। महिला की लाश घर के आंगन गली में पड़ी मिली, जबकि सीताराम का शव घर के अंदर मिला। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। हत्या की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके

पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया। किसी भी बाहरी व्यक्ति या मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। घटनास्थल पर आईपीएस आकाश शुक्ला खुद जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इलाके के लोग इस घटना से दहशत में हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या में दो लोगों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। डॉग रूबी को घटनास्थल लाया गया जिसके बाद रूबी हटरी से होते हुए, श्याम टॉकीज रोड, भाजपा कार्यालय के सामने पुत्री शाला स्कूल के अंदर घुसी, उसके बाद वहां से निकाल कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंची। अंदाजा लगाया जा रहा है की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ट्रेन के जरिए फरार हो चुके हैं।

इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतनी बेरहमी से हत्या किस वजह से की गई। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल ने बताया कि आज दोपहर अशोक जायसवाल ने पुलिस को सूचना दिया कि पुरानी हटरी निवासी उसका ममेरा भाई सीताराम जायसवाल (80) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (70) दोनों मृत हालत में पड़े हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची ही आगे की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या लग रहा है। वहीं मृतक के भतीजे ने बताया कि आज सुबह उसके बड़े पापा दरवाजा खटखटा रहे थ लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहे थे। फिर उसने दीवाल फांद कर अंदर गया तो दोनों की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button