पहलवान बन चुके हैं राजनितिक मोहरे – गिरवर निराला
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और समाज सेवक गिरवर निराला ने कहा कि पहलवानों के आंदालन को देखें तो पता चलता है कि ये सभी पहलवान राजनितिक मोहरे बन चुके हैं। इस मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल करने की प्रदर्शनकारी पहलवानों की मांग पर सहमति जताने के एक दिन बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार पहलवानों को दिये हर आश्वासन पूरे करेगी। यौन
उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने खेलमंत्री के साथ छह घंटे
चली बैठक में 15 जून तक एफआईआर पर आरोपपत्र दाखिल करने और 30 जून तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव कराने की मांग की थी। इसके साथ ही तब तक उन्होंने प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो केन्द्र की मोदी सरकार पहलवानों के हितों को सर्वोपरि रखकर लगातार कार्य कर रही है लेकिन जिस प्रकार से माहौल बनाया जा रहा है और किसान नेताओं के साथ विपक्ष के नेताओं का हस्तक्षेप दिख रहा है उससे साफ पता चल रहा है कि सभी पहलवान अपने ही हितों की लडाई में राजनितिक मोहरे की भुमिका में आ गए हैं। आने वाले दिनों में केन्द्र की मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में इस विषय पर भी सुखद पटाक्षेप देखने को मिलेगा और गिद्ध रूपी विपक्षियों को कुछ भी हासिल ना होगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता गिरवर निराला के द्वारा कही गई।