
सारंगढ़ शहर की मुख्य सड़को पर कीचड़ और बदहाली की समस्या से राहगीर परेशान?
रायगढ़ रोड़ और बिलासपुर रोड़ की सड़के बद से बदत्तर?
रोड़ पर हो चुके बड़े गड्ढ़े से हो रहे है दुर्घटना,
वर्षाकाल में कीचड़ और पानी भराव से शहर त्रस्त?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ शहर से गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़को की दुर्गति बरसात में राहगीरो को परेशान कर रही है। सारंगढ़ के बिलासपुर रोड़ और रायगढ़ रोड़ में बदहाल सड़क ने आम लोगो को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढ़े और सड़क पर जलभराव की समस्या का तत्कालिक निदान करने वाले प्रशासनीक पहल भी अभी नदारद है। इस बदहाली के कारण से दुपहिया वाहन चालको को काफी परेशानी कर सामना करना पड़ रहा है वही चार पहिया वाहन भी गड्ढ़ो में फंस रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ की बदहाल सड़को के कारण से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। सप्ताह भर की बारिश के कारण से सारंगढ़ शहर की सड़के बदत्तर की ओर अग्रसर है।
जिला मुख्यालय बनने के बाद यहा पर सड़को पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है किन्तु सड़को का संधारण करने वाली टीम और पहल अभी नदारद है। यहा पर सड़को पर बदहाली का मुख्य कारण ओव्हरलोड़ भारी वाहनो के आवागमन के साथ-साथ सड़को से पानी की निकासी की व्यवस्था का नही होना है। सारंगढ़ में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली सड़क में बिलासपुर रोड़ का नाम आता है जिला मुख्यालय होने के बाद यह सड़क काफी ज्यादा व्यस्त हो गया है। यहा पर आवागमन का दबाव काफी बढ़ गया है। यहा पर आवागमन करना काफी कठिन हो गया है। सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये है।
गौरव पथ समाप्त होने के बाद से ही सड़को की बदहाली से सड़क पर आवागमन करने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़को की मरम्मत गर्मी माह मे नही किया गया है जिसके कारण से जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति बन रही है तथा इसके कारण से सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये है। बताया जा रहा है बिलासपुर रोड़ में कलेक्टोरेट तथा एसपी आफिस के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय स्थित होने के कारण से यहा पर आवागमन का दबाव काफी बढ़ गया है वही सारंगढ़- सरसीवा-बलौदाबाजार होकर रायपुर जाने वाली ओवहरलोड़ भारी वाहनो के कारण से यह रोड़ बद से बदत्तर हो गया है। बताया जा रहा है कि यह रोड़ को मेटनेंस में भी लापरवाही बरती गई है जिसके कारण से वर्षाकाल के प्रारंभिक में ही सड़क बद से बदत्तर हो गया है। वही रायगढ़ रोड़ की बड़ी समस्या जलभराव तथा सड़क का बदहाल होना अभी से प्रारंभ हो गया है। इस समस्या का समाधान पूरे साल प्रशासन नही कर पाया है। वही सड़क पर पानी भरा होने से बड़े गड्ढ़े का पता नही चल पा रहा है
जिससे वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। कहने को तो दोनो सड़क नेशनल हाईवे सड़क के नाम से जाना जाता है किन्तु सड़को से बदहाली के कारण से राहगीरो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चो और आम नागरिको को इस सड़क से आवागमन करना मजबूरी है किन्तु उनको हर समय दुर्घटना का डर सताता रहता है।