भारत सरकार प्रत्येक दिशाओं बारे में सकारात्मक सोंच रखती है- भारत भुषण जोल्हे
पुर्व जनपद अघ्यक्ष, अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मिलनसार भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे ने प्रेस जारी कर मोदी सरकार के प्रत्येक दिशा में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में अपनी बात रखी। मामला कुछ यंु है कि भारतीय विदेश मंत्री .एस. जयशंकर ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाए जाने पर कड़ी टिप्पणी की। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी (छह जून) से कुछ दिन पहले कनाडा के ब्रैंपटन शहर में पांच किलोमीटर लंबी झांकी निकाली गयी थी, जिसमें एक चलती हुई गाड़ी पर इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य दिखाया गया। कनाडा लगातार अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा का समर्थन करने वालों को (फलने-फूलने का) मौका दे रहा है। उक्त घटना को लेकर भारतीय उच्चाधिकारियों द्वारा कडा एतराज जताया जाना एक सकारात्मक कदम है। भले ही यह मामला विदेश में हो रहा है लेकिन यहां पर सरकार का दृष्टिकोण मायने रखता है। कांग्रेसियों के द्वारा जहां मोदी जी के विरोध वाली हर घटना को सोशल मिडिया में उछाला जाता है और मोदी जी को बदनाम किया जाता है, वहीं आज कांग्रेस के सांसदों के दम पर प्रधानमंत्री बनी स्व. इंदिरागांधी के खिलाफ हुए घटना पर भी भारत सरकार के रूख से कांग्रेसियों को सीख लेना चाहिए। देश के बाहर जाकर देश को बार बार बदनाम करने वाले राहुल गांधी और उनके अनुयाईयों को भारत सरकार के इस कदम से सबक लेना चाहिए। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के अनुभवी नेता भारत भुषण जोल्हे के द्वारा कही गई।