चिकित्सा अधिकारी डां.श्रीराम जी शर्मा ने हस्पताल के कर्मचारियो के साथ किया गाली-गलौच?
जान से मारने की धमकी दिया?
कर्मचारियो ने सीएचएमओ को दिया शिकायत आवेदन,
सारंगढ़ बीएमओ के कार्यालय मे हुई घटना,
चिकित्सा अधिकारी ने विभाग के अधिकारियो के सामने हुई घटना
सारंगढ़,
सारंगढ़ सामुदायिक स्थास्थ केन्द्र सारंगढ़ मे कार्यरत कर्मचारियो को इसी हस्पताल मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डां.श्रीराम शर्मा के द्वारा गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ चाकू से काटने और मारने जैसे धमकी भरे शब्दो से धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के कर्मचारी अविनाश वाल्टर, गौरव गुप्ता और रामूसोनी चौहान ने इस मामले की लिखित शिकायत सीएचएमओ को किया है तथा आरोपी डां.श्रीराम शर्मा पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पदस्थ कर्मचारी अविनाश वाल्टर प्र.बी.ई.टी.ओ., गौरव गुप्ता, प्र.लेखापाल, रामुसोनी चौहान सहायक ग्रेड-3 ने सीएचएमओ को शिकायत पत्र सौपा है। इस शिकायत पत्र मे विवरण लिखा गया है कि दिनांक 06.06.2023 को प्रातः 11.30 बजे डॉ. रामजी शर्मा चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ के कार्यालय में आकर जोर से चिल्लाकर गाली गलौज करने लगे। डॉ. आर.एल.सिदार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ की उपस्थिति समक्ष में भी डॉ. राम जी शर्मा द्वारा उनके सामने अभद्र तरीके से गाली देना, जान से मारने की धमकी देना चाकू से मारने काटने की धमकी दिया गया। माँ-बहन की गंदी गालियों डॉ. राम जी शर्मा द्वारा कार्यालय में दी गई जिससे कार्यालय में सभी कर्मचारियों मे डर एवं उक्त माहौल से सभी भयभीत हो गये है। डॉ. राम जी शर्मा द्वारा इस प्रकार के कृत्य करने जान से मारने की धमकी से हमारे एवं परिवार के जान माल को खतरा है। डॉ. राम जी शर्मा चिकित्सा अधिकारी से पद में रहते हुए साथी कार्यालयीन कर्मचारियों के साथ उक्त तरीके से चमकाना, गाली देना शोभनीय नहीं है। कार्यालयीन कार्य मे बाधा डालना है। साथ ही उच्चाधिकारी के समक्ष इस तरह से कृत्य करना अनुचित है। सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरित है। डॉ. राम जी शर्मा द्वारा किये गये कृत्य की सी.सी टी. की फुटेज साउण्ड रिकार्डिंग सहित विडियो फुटेज पेन ड्राइव में सीएचएमओ को प्रेषित किया गया है। आवेदको ने बताया कि उपरोक्त घटना डॉ. आर.एल. सिवार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुस्याः केन्द्र, सारंगढ़, श्री कृष्ण कुमार साहु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना सारंगढ डॉ. बबीता पटेल, ए.एम.ओ. आर. बी. एस. के. डॉ. गौरी उनसेना, ए.एम.ओ. आर.बी. एस.के, डॉ नमता मिंज ए.एम.ओ. आर.बी.एस.के. श्री जय प्रकाश सोनी विकासखण्ड लेखा, 14 प्रबंधक सारंगढ़ एवं श्रीमती मोगरा कंवर एवं श्रीमती ललीता उरांव ए.एन.एम. आर.बी.एस. के के समक्ष घटित हुई है। तथा उक्त घटना के संबंध मे सीसीटीव्ही फुटेज और साऊंड रिकार्ड साथ में है।
सीएचएमओ को लिखे शिकायत पत्र मे डां.श्रीरामजी शर्मा पर त्वरित कार्यवाही की मांग आवेदको ने किया है। पूरे मामले की जांच की मांग तथा दोषी पाये जाने पर आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग आवेदको ने किया है।