विधानसभा चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची युवा वोटर्स ध्यान दें- विलास सारथी
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने प्रेस के माध्यम ये विधानसभा के युवा वोटरों से अपील की है कि, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कराने के लिए वोटरलिस्ट बनाने को कहा है। पहले 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में फोटो वाली वोटरलिस्ट के लिए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश में 25 मई से मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ हो गया है। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सभी जिलों के मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। विधान सभा के युवा वोटरों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि सर्वे की टीम जब आए तो अपना नाम जुडवाना नही भुलना है। क्योंकि इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं और स्वस्थ्य सरकार बनाने में युवा वोटरों की महत्तवपुर्ण भुमिका होती है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की सक्रिय नेत्री विलास सारथी ने युवा वोटरों को प्रेस के माध्यम से जागरूकता हेतु अपनी बात रखी।