SARANGARH NEWS अवैध शराब पकड़ने भदरा गांव गये कोसीर पुलिस के साथ जमकर मारपीट,गाली- गलौच,एएसआई की फाड़ी वर्दी!
चुनाव आचार संहिता के बीच कोसीर अंचल में माहौल गर्म,
आधा दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
आरोपियो को गिरफ्तार करने आज गांव गई पुलिस को तलवार और पिस्तौल से डराया
आरोपियो नें, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज,
पालु महिलाने, कैमेश महिलाने , जानकी महिलाने , ईश्वर महिलाने , हेमलाल महिलाने , लेखराम महिलाने ,
ईशन महिलाने एवं अन्य लोग के खिलाफ 132-BNS, 191(2)-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 351(2)-
BNS के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
गणतंत्र दिवस के दिन अवैध शराब रखने की सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाही करने गये कोसीर थाना के पुलिस कर्मियो पर आरोपियो ने गांववालो के साथ मिलकर ना सिर्फ बरामद अवैध शराब को छिनकर फेक दिया बल्कि लाठी, टांगी, डंडा से लैस होकर पुलिस के साथ जमकर दुर्व्यवहार किया। वही एएसआई राजेश यादव के पुलिस की वर्दी भी आरोपियो ने फाड़ दिया। पुलिस पर टांगिया से हमला करने का प्रयास भी किया गया। वही आज आरोपियो को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को आरोपियो ने तलवार और पिस्तौल दिखाकर धमकी दिया। मारपीट के मामले मे आधा दर्जन आरोपी और आर्म्स एक्ट में दो आरोपियो के खिलाफ कोसीर
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वही पंचायत चुनाव आचार संहिता के बीच कोसीर पुलिस पर किया गया हमला से क्षेत्र का माहौल अशांत हो गया है। वही पूरे मामले मे पुलिस विभाग की रहस्यमय चुप्पी से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोसीर पुलिस को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भदरा में पालुराम महिलाने के घर में अवैध शराब भारी मात्रा मे रखा हुआ है। मौके पर किया गया छापामार कार्यवाही में 02 बाल्टी अवैध शराब केमेश महिलाने के कब्जे से बरामद किया गया था जिसे पालु राम महिलाने एवं उसकी पत्नी जानकी बाई महिलाने तथा पालुराम के पुत्र केमेश महिलाने के द्वारा पुलिस से शराब को छीनकर फेंक दिये एवं वाद विवाद लडाई झगडा करने लगे आसपास के लोगो को इकटठा कर लिये जिनके द्वारा पुलिस रेड कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करते हुए एक राय होकर लाठी डंडा टांगी से लेस होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक राजेश यादव का पहने हुए वर्दी के अस्तीन को फाड दिये एवं कालर को पकडकर खींचे जिससे उसके वर्दी के दो बटन टूट गये ।
कोसीर पुलिस ने बताया कि भदरा गांव में पालू महिलाने के घर छापामार कार्यवाही करने के लिये निरीक्षक श्री एन एल राठिया के हमराह स्टाफ प्रआर 78 मनींजर सिदार, मप्रआर 91 अंजना मिंज, आर 368 नरेन्द्र चंद्रा, 295 गौतम भारती, 215 धनसाय कुर्रे, 200 प्रदीप रात्रे 112 गिरजाशंकर देवांगन के साथ सहायक उपनिरीक्षक राजेश यादव भी मौके पर उपस्थित होकर अवैध शराब को जप्त कर कार्यवाही कर रहे थे। रेड कार्यवाही करते समय पालु महिलाने एवं उसका लडका केमेश महिलाने, पत्नि जानकी बाई के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम के द्वारा केमेश महिलाने के कब्जे से 2 बाल्टी में भरा हुआ कच्ची महुआ शराब बरामद किये थे । जिसे पालु महिलाने, जानकी बाई एवं केमेश महिलाने के द्वारा पुरे शराब को पुलिस से छिनकर फेंक दिये। इन लोगो के द्वारा आवाज लगाकर आस पास के अपने साथी ईश्वर महिलाने, हेमलाल महिलाने, लेखराम महिलाने, ईशन महिलाने एवं अन्य लोगों को बुलाकर एक राय होकर लाठी डण्डा, टंगिया से लेस होकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिये है। हेमलाल महिलाने के द्वारा हाथ में रखे टंगिया से मारने का प्रयास किये है।
कोसीर पुलिस ने पूरे मामले में सहायक उपनिरीक्षक राजेश यादव की शिकायत पर पालु महिलाने, कैमेश महिलाने, जानकी महिलाने, ईश्वर महिलाने, हेमलाल महिलाने, लेखराम महिलाने, ईशन महिलाने एवं अन्य लोग के खिलाफ 132-BNS, 191(2)-BNS, 221-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियो को गिरफ्तार गई पुलिस को तलवार और पिस्तौल से डराया आरोपियो नें! कोसीर पुलिस पर हुए हमले और गाली-गलौच के शिकायत के बाद दर्ज एफआईआर के बाद दल-बल के साथ कोसीर पुलिस ने भदरा गांव में आरोपियो को गिरफ्तार करने पहुंची जिसमें थाना सारंगढ से निरीक्षक कामिल हक, सउनि सुनिता अजगल्ले, अरविंद सिंह, मस्तराम कश्यप, थाना केडार से सउनि नरेन्द्र मनहर, चौकी कनकबीरा से सउनि विजय गोपाल, सायबर सेल सउनि रामकुमार मानिकपुरी के संयुक्त टीम के साथ ग्राम भदरा गये थे। ग्राम भदरा में आरोपीगणों के पता तलाश के दौरान हेमलाल महिलाने अपने घर से एक लोहे का तलवार निकालकर लहराने लगा। जिसके कारण पुलिस तथा आने जाने वाले लोग भय के कारण आना जाना नही कर सक रहे थे उसी समय कैमेश महिलाने भी अपने हाथ में एक लोहे का पिस्तौल नुमा कटटा लेकर आया और लहरा रहा था
जिसे आने जाने वाले लोग भय में आकर आ जा नही सक रहे थे । पुलिस के द्वारा समझाईश दिया गया कि आप लोग थाना कोसीर के अपराध क्रमांक 37/2025 के आरोपी है साथ में कार्यवाही किया जाना है । गांववालो ने भी समझाये पुलिस तथा गवाह के समझाने के बाद भी नहीं माने और हेमलाल महिलाने अपने हाथ में एक लोहे का तलवार तथा कैमेश महिलाने अपने हाथ में एक पिस्तोल नुमा लोहे का कटटा लेकर लहराया और पुलिस को डराने लगा उक्त आरोपीयों को पुलिस के द्वारा अपने हिकमत अमली से आरोपीगण के कब्जे से एक लोहे का तलवार तथा एक लोहे का पिस्तोल नुमा लोहे का कटटा को समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण का कृत्य आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 का पाये जाने पर मौके में देहाती अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।