
रायगढ़ में सनसनीखेज मर्डर: रात के अंधेरे में सो रहे युवक की टांगी से हत्या, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के लुड़ेग गांव में शनिवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना में अज्ञात हमलावर ने धारदार टांगी से हमला कर युवक की जान ले ली। इस नृशंस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लुड़ेग निवासी नीलांबर यादव (35 वर्ष) पुत्र उदयराम यादव अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत करता था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार की रात गांव में मेले का आयोजन था, जिसमें नीलांबर के परिजन शामिल होने गए हुए थे और वह घर पर अकेला था।
इस बीच, रात करीब 3 से 4 बजे के बीच जब घर सुनसान था और नीलांबर गहरी नींद में था, तब अज्ञात हमलावर ने इस सुनसान स्थिति का फायदा उठाकर घर में प्रवेश किया। हमलावर ने धारदार हथियार से नीलांबर के गले पर वार कर उसकी जान ले ली। रविवार की सुबह जब नीलांबर के परिजन घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि नीलांबर का शव खून से सना हुआ पड़ा है। गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान देखकर वे स्तब्ध रह गए। तुरंत ही उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि ”प्रारंभिक जांच में टांगी से हमला करना प्रतीत हो रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रायगढ़ साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने आसपास के लोगों और नीलांबर के परिजनों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस संभावित साक्ष्यों और सूचनाओं के आधार पर मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।”