
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड से करोड़ों होंगे लाभांवित- प्रियदर्शिनी दिव्य
बिलाईगढ़। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजना एक राष्ट्र एक राशनकार्ड को लेकर अब पूर्ण क्रियान्वयन की तैयारी हो रही है। इसके लिए 100 फीसदी ई- केवायसी होना जरुरी है। याने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का आधार सिडिंग अनिवार्य है। साथ ही इसका प्रमाणीकरण भी जरुरी है। भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू की गई है। इसके तहत प्रचलित राशन कार्डो में दर्ज सभी हितग्राहियों का आधार सिडिंग के साथ सत्यापन होना जरुरी है। इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। याने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ही खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। राशनकार्ड में हितग्राहियों का आधार की जानकारी गलत दर्ज होने और आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है। इसके कारण 30 जून तक पूरे सदस्यों का याने 100 फीसदी आधार सिडिंग के साथ प्रमाणीकरण करने का आखिरी समय दिया गया है। बताया गया कि प्रदेश में संचालित उचित मूल्य की दुकानों को दिए गए ई-पॉस मशीनों को ई-केवायसी के अलए अपडेट्स कर दिया गया है। ऐसे में अब दुकानों में भी आधार का ई-केवायसी हो जाएगा। इस योजना में सबसे ज्यादा लाभ ऐसे लोगो को मिलेगा जो कमाने खाने के उद्देश्य से अपना मुल निवास छोडकर दुरस्थ राज्यों में काम करने जाते हैं जहां उन्हे महंगे मुल्यों में अनाज खरीदना पड़ता है। यह मोदी सरकार का बहुत बड़ा कदम है इसके दुरगागी लाभ देखनें को मिलेंगे। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से बिलाईगढ़ क्षेत्र की कद्दावर भाजपा नेत्री श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा कही गई।