
सरिया के भीखमपुरा में कृषि दुकान को ताला तोड़कर 35 हजार रूपये के सामान की चोरी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे पुलिस को फिर चुनौती दिया चोरो नें
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में चोरो ने फिर एक बार पुलिस को चुनौती दिया है। सरिया थानार्न्तगत आने वाला भीखमपुरा में अज्ञात चोर ने मेनरोड़ स्थित कृषि सेवा दुकान को ताला तोड़कर लगभग 35 हजार रूपये के सामान की चोरी कर लिया है। सरिया पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर चोर की पतासाजी में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उग्रसेन नायक पिता जनकराम नायक उम्र 50 वर्ष
ग्राम सुखापाली थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ0ग0) का मूल निवासी है उसने बताया कि वह ग्राम भिखमपुरा डिपापारा मेन रोड कीनारे बंसत सिदार के घर सामने बने कामप्लेक्स एक दुकान किराये पर लेकर उसमें कृषि दवाई एवं कृषि उपकरण पाटर्स का बिक्री करता है। उसने बताया कि घटना दिनांक 23-24 जून की दरमीयानी रात उसके दूकान के शटर में लगे ताला को निकाल कर कोई अज्ञात चोर दुकान अन्दर घुसकर दुकान में रखे पेट्रोल स्पेर्यर मशीन 1 नग, बैटरी स्पेयर 1 नग, मीरा 71 एक कार्टून कृषि दवाई, गलाको सेट 5 नग, पेप्सालोन 5.5 लीटर, मोटर सायकल टायर ट्यूब एक एक नग,
काउन्टर में रखे नगदी रकम 15000 रूपये को चोरी कर ले गया है आसपास के गांव में उसके द्वारा पता तलाश किया गया कोई पता नही चल पाया गया।
सरिया पुलिस ने उग्रसेन नायक के आवेदन पर धारा 305, 331(4) बीएनएस का
घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।