पीएससी में गडबडी से युवाओं में हताशा- कुंदन कुर्रे
भाजयुमो नेता कुंदन कुर्रे ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पीएससी में गडबडी के वजह से युवा अभ्यर्थियों में हताशा देखने को मिल रहा है। पुरे प्रदेश में जिस प्रकार से खुलेआम पीएससी की गडबडियां देखने व जानने को मिल रही है वह किसी से छिपी नही है। प्रदेश में लाखों अभ्यर्थियों ने अपना कैरियर बनाने के लिए अपना पुरा दांव पर लगा देते हैं लेकिन अंत में सेटिंग और भ्रष्ट्राचार की भेट चढने के वजह से इन अभ्यथियों की आर्थिक व मानसिक दोनो ही अवस्थाओं पर असर पड़ता है। इस कांग्रेस के राज में अब दिनों दिन रोज नए नए घोटाले उजागर होते जा रहे हैं जनता रोज रोज के घोटालों से अब तंग आ चुकी है। आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार के जाने के दिन हैं। आज प्रदेश में किसी से भी पुछिये कोई ऐसा विभाग नही है जहां पर खुली लूट ना हो। जिस प्रकार से जानकारियां छन कर आ रही हैं उसके अनुसार एक एक पद के लिए 25 से 75 लाख तक की बोली लगाई गई है। ऐसे में आखिर आम छत्तीसगढिया क्या करेगा। छत्तीसगढ़ के लोगों को बोरे बासी, भौंरा बांटी और गरूवा गौठान में उलझाकर युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश गर्त में जाएगा। भाजयुमो के युवा नेता कुंदन कुर्रे ने प्रेस के माध्यम से युवाओं को आह्वान किया कि इस भ्रष्ट्र सरकार के खिलाफ लामबंद होने का समय आ चुका है। इसके अलावा कुंदन कुर्रे ने यह भी कहा कि सारंगढ़ अंचल के कोई पीएससी अभ्यर्थी भष्ट्राचार युक्त परीक्षाफल के संदर्भ में कोई आंदोलन करने की ईच्छा रखता है तो वह अवश्य सम्पर्क कर सकते हैं। युवाओं के हितों ही रक्षा के लिए हमेशा कार्य करेंगे। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता कुंदन कुर्रे द्वारा कही गई।