
डबल मर्डर ब्रेकिंग: कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या.. पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, घटनास्थल पहुंचे एसपी सहित आलाधिकारी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक सनसनीखेज दोहरी हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूरजपुर कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पीढ़ा गांव के पास, उनके घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और संदिग्धों की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस दोहरे हत्याकांड ने न केवल पुलिस विभाग बल्कि स्थानीय लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है।