महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने आज प्रेस के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार को प्रदेश मंे दिव्यांगों के लिए खोले गए कोचिंग सेंटर के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए ऐयी पहल की है। मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के द्वारा नई व्यवस्था प्रारंभ की गई है जिसमंे स्वयं का कोचिंग सेंटर शुरू किया गया है। प्रारंभिक चरण में 60 दिव्यांगों को पीएससी व्यापंम और अन्य विभागीय परीक्षाओं के लिए कोचिंग की सुविधा मुहैया कराते हुए विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। पहली बार भुपेश सरकार के राज में ऐसा कदम उठाया गया है जिसमें दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरी तक लाने के लिए इस प्रकार से अनुकरणीय प्रयास किये जा रहे हैं। इस मामले में यह भी जानना आवश्यक है कि ज्यादातर दिव्यांग छात्र आर्थिक तंगी की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल नही हो पाते। पढाई में बेहतर होने के बाद भी उन्हे सही दिशा नही मिल पाती। ऐसे में विभाग ने जरूरतमंद छात्रों को देखते हुए नई पालिसी शुरू की है। सत्ताह में 6 दिन 3 घण्टे का क्लास शुरू किया गया है आने वाले दिनों में सभी जिले में जरूरतमंद लाभांवित होंगे। यह योजना अपने आप में खास है, अभी तक किसी भी सरकार ने इस प्रकार से रचनात्मक कदम नही उठाया था। इस कदम से लाखों दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला एवं जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी ने प्रेस के माध्यम से कही।
Related Articles
Check Also
Close
-
मदिरा दुकान के बोतल में मिल रहा पानी3 weeks ago