
सरिया आने वाले दिनों में विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरिया,
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज प्रदेश के वित्त मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि सरिया विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। यहां पर भी चारों तरफ राजधानी जैसे सड़क बनेगें।सरिया में गौरव पथ का निर्माण होगा। इसके साथ ही साथ सरिया की समुचित विकास होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज अपने विधानसभा क्षेत्र सरिया पहुंचे और यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से अपील करते हुए भाजपा को जीत दिलाने की बात कही ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद ना करें ।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरिया में तरह-तरह की षड्यंत्र झूठ फरेब की राजनीति कांग्रेस कर रही है । जिसके कारण अपना वोट कांग्रेस को देकर बर्बाद ना कर। नगर पंचायत चुनाव सरिया में अध्यक्ष पद के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कमलेश अग्रवाल को सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी
चौधरी जैसे परिवार के भाजपा प्रत्याशी है । इनकी तुलना कांग्रेस के राहुल गांधी, भूपेश बघेल ,प्रकाश नायक के साथ करते हुए कांग्रेस परिवार के सरिया के प्रत्याशी की तुलना की और कहा कि जिनके परिवार ही ठीक ना हो। उनका प्रत्याशी कैसे ठीक हो सकता है ।मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा एक ही एजेंडा पर चुनाव मैदान में है। और वह विकास की एजेंडा। हम झूठ नहीं विकास पर बल देते हैं। इसलिए हमारे एक वर्ष का कार्यकाल विकास का कार्ड कहलाता है ।
बुधवार दोपहर 12 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी जैसे ही गांधी चौक पहुंचे बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान रोड शो करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी आम जनता से मिले और भाजपा को विजय दिलाने की अपील की। नगर के दामों बाड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज्योति पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी कमलेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरिया नगर पंचायत भाजपा की ओर से घोषणा पत्र का जारी किया जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 27 बिंदुओं पर विकास कार्यों का जिक्र किया। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यहां 50 बिंदुओं पर विकास कार्य होने की बात कही। नगर पंचायत सरिया भाजपा के अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी कमलेश अग्रवाल सहित सभी 15 पार्षद
प्रत्याशियों ने भी जनता जनार्दन से अपील करते हुए भाजपा को समर्थन देने की बात कही। कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रमुख रूप से भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल ने भी संबोधित किया।