




सारंगढ़ : भारतमाता चौक में चक्काजाम करने वाले भाजपा नेताओं पर जुर्म दर्ज
अजय गोपाल, अमित तिवारी, मयूरेश केसरवानी, सत्येंद्र बरगाह, हरिनाथ खूटे सहित अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
धारा 147, 341 के तहत मामला दर्ज,
सारंगढ़,
बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग के खिलाफ किया गया चक्काजाम में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने धारा 147, 341 के तहत अपराध दर्ज किया है।
सारंगढ़ में कल दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक भारत माता चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया था। इसमें लगभग 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे।
इस संबंध में विल्टन साहू ने बताया कि थाना सारंगढ में आज दिनांक 17.02.2023 को राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 130B एवं 49 पर भारतमाता चौक सारंगढ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ के द्वारा मेन रोड पर आवागमन अवरुद्ध करने की सुचना पर स्टाफ के साथ 14.00 बजे भारतमाता चौक सारंगढ पहुंचा था जहां पर भाजपा के कार्यकर्ता एकत्र हुये थे जिनमे 1.अजय गोपाल, 2.अमित तिवारी, 3.मयुरेश केशरवानी , 4.सत्येन्द्र बरगाह , 5.हरिनाथ खुटे व अन्य व्यक्ति मेन रोड मे बल पूर्वक वाहनो को खडा कर रोड के बीचो बीच बैठ गये थे जिससे मुख्य मार्ग में आने जाने वालो को मार्ग अवरुद्ध होने से अपने गतव्य की ओर नहीं जा पा रहे थे। उक्त व्यक्तियों को रास्ता छोड़ने हेतु बार-बार समझाईस देने के बाद भीआवेश मे थे व बहस कर रहे थे तथा किसी प्रकार से रास्ता न छोड़ समय दोपहर 14:15 बजे से 16:00 बजे तक राजष्ट्रीय राज मार्ग बिलासपुर रोड रायगढ रोड एवं बरमकेला रोड क्रमांक 130B एवं 49 के भारतमाता चौक सारंगढ को बाधित रखे हुये थे तथा वे लोग नारेबाजी कर रहे थे। आरोपियों द्वारा बेवजह एकत्रित होकर मेन रोड मे बल पूर्वक आवागमन अवरूद्ध कर हो हल्ला कर यातायात को बाधित कर आवाजाही करने वालो को रोकने जो कि धारा 341, 147 भादवि का कृत्य पाये जाने से अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।