
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कुल 27 जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम फिर से करवट ले रहा रहा है। अगर आप भी आज कहीं बाहर जाकर डिनर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ठहर जाइए। दरअसल, मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों में बारिश और तेज हवाएं (Rain Alert Today) चलने का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुल 27 जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश (Weather Alert In CG) की चेतावनी जारी किया है।
अगले 3 घंटों में बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा और मुंगेली जिले में बारिश और 60 किमी किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की भी चेतवानी है।
इसके अलावा 26 जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन क्षेत्रों में तेज हवा (30-40 KMPH) वर्षा की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक प्रदेश में हल्के से मध्यम मेघ गर्जन होने की संभावना जताई है। 12 से 14 मई तक मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन होने की संभावना है। इसी के साथ अगले 4 दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार हैं।