जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

हलधरपाली के पास सिंचाई विभाग के पुल मे जबरन गाड़ी चढ़ाकर पुलिया किया क्षतिग्रस्त,
सिंचाई विभाग के इंजिनियर की शिकायत पर अपराध दर्ज,

हलधरपाली के पास सिंचाई विभाग के पुल मे जबरन गाड़ी चढ़ाकर पुलिया किया क्षतिग्रस्त,
सिंचाई विभाग के इंजिनियर की शिकायत पर अपराध दर्ज,
लगभग 5 लाख रूपये का नुकसान का अंदेशा,
उसत कुमार भोई पिता नकुल भोई के खिलाफ भादवि 431 के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ़
सारंगढ़ सिंचाई विभाग के नहर मार्ग में हलधरपाली के पास सर्विस पुल पर 35 टन वजनी 16 चक्का भारी वाहन को गुजारने का प्रयास कर पुल का क्षतिग्रस्त करने वाले वाहन चालक उसत कुमार भोई के खिलाफ सिंचाई विभाग के उपयंत्री की शिकायत पर केड़ार थाना मे भादवि 431 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस घटना से पुलिया को लगभग 5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जे  मिंज पिता मरवारी मिंज ने बताया कि वह जल संसाधन उप संभाग सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) मे उप अभियंता के पद पर केडार जलाशय के अंर्तगत पदस्थ है सिचांई विभाग के द्वारा ग्राम हलधरपाली के पास सुगम आवागमन हेतु पुलिया निर्माण किया गया  है जिसे दिनांक 01.02.2023 को ट्रक क्रमांक CG-06-GX-3437 ड्राईवर  उसत कुमार भोई पिता नकुल भोई के द्वारा पुलिया उपर ट्रक को चढाकर पुलिया को तोड कर नुकसान कर दिया है। उनहोने बताया कि केडार जलाशय के अन्तर्गत उलखर वितरक माइनर नहर में वर्ष 2007 में ग्रामीण सडक के स्फेसिफिकेशन के अनुरूप हलधरपाली के पास सुगम अवागमन हेतु पुलिया का निर्माण किया गया है । जो 10 टन वजन के लिये डिजाईन किया गया है जिसमें दिनांक 01.02.2023 को 16 चक्का भारी वाहन करीब 35 टन के गुजरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया । गाडी ट्रक नम्बर CG-06-GX-3437 ड्राईवर का नाम उसत कुमार भोई पिता नकुल भोई ,वाहन मालिक का नाम असलम  खान तहसील बसना जिला महासमुन्द छ.ग. का निवासी है । उक्त पुलिया में भारी वाहन प्रतिबंधित होता है । जिसमें चालक द्वारा भारी वाहन को उक्त पुलिया पर चढाकर जान बुझकर लापरवाही पुर्वक वाहन ट्रक को चलाकर लोक  सम्पति की लगभग 5,00000 ( पांच लाख रूपये ) का नुकसानी किया है । केड़ार पुलिस ने सिंचाई विभाग के उपयंत्री की शिकायत पर आरोपी उसत कुमार भोई पिता नकुल भोई के खिलाफ भादवि 431 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button