
सारंगढ़ की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने पुलिस और नगर पालिका ने किया कार्यवाही,
सड़क बाधित करने वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाही,
आज शहर के भीतर हो सकती है कार्यवाही,
अर्से बाद हुई यातायात को लेकर पहल,
अभी भी भारी वाहनो के लिये नही है कोई समय-सीमा
सारंगढ़,
सारंगढ़ शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर सारंगढ़ पुलिस और नगर पालिका ने कमर कस लिया है। आज भारतमाता चौक से स्टेट बैंक तक ना सिफ चालानी कार्यवाही किया गया बल्कि सड़क बाधित करने वालो के खिलाफ सामान की भी जप्ती बनाया गया। सारंगढ़ पुलिस और नगर पालिका की कार्यवाही के बाद सड़क चौड़ी नजर आई। वही सबसे बड़ा और अस्त-व्यस्त क्षेत्र स्टेट बैंक के पास भी स्थित सुधारने के लिये कार्यवाही की चेतावनी दिया गया किन्तु अभी भी वहा पर सड़क पर चौड़ा घेरा बनाकर व्यापारी ने रखा हुआ है। अब ऐसे मे देखना यह है कि यातायात की यह कार्यवाही माथा देखकर तिलक लगाने तक सिमित रहेगा या निरंतर जारी रहेगा।
सारंगढ़ जिला मुख्यालय बन तो गया है किन्तु अभी कस्बाई मानसिकता से उबर नही पा रहा है। सारंगढ़ के मुख्य मार्ग भारतमाता चौक से स्टेट बैंक होते हुए पुलिस थाना तक की सड़क सकरी हो गई है। यहा पर यातायात का काफी ज्यादा दबाव बना हुआ है। ऐसे मे इस मार्ग पर अवैध रूप से कार्य कर रहे वेंडरो और दुकान का सामान सड़क पर फैलाये रखने वाले व्यापारियो के खिलाफ कार्यवाही की आवश्यकता महसूस किया जा रहा था जिसको लेकर आज सारंगढ़ टाईम्स के द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर पालिका सारंगढ़ और पुलिस थाना सारंगढ़ के द्वारा सड़क पर यातायात को सुगम बनाने के लिये कार्यवाही शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे से ही सारंगढ़ पुलिस और नगर पालिका के द्वारा भारत माता चौक पर फल ठेले को सड़क के एकदम किनारे व्यवस्थित किया जा रहा था तथा सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनधारको के खिलाफ भी समझाईश देकर कार्यवाही किया जा रहा था। इस कार्यवाही की खबर मिलते ही कई दुकानदारो के द्वारा अपना सामान को बाहर निकालना बंद कर दिया गया और बाईक और चारपहिया वाहनो को व्यवस्थित रखना शुरू कर दिया। वही सड़क पर फुटकर दुकान लगाने वालो के खिलाफ सामान जप्ती की कार्यवाही नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा किया गया। साथ ही दुकानदारो के द्वारा सामान को बाहर निकालने के कारण से चालानी की कार्यवाही भी किया गया। भारतमाता चौक से शुरू हुआ अभियान बस स्टैंड के पास होकर पुराना दैनिक बाजार, वीरांगना लक्ष्मीबाई व्यावसायिक परिसर, सेट्रल बैंक, स्टेट बैंक, पुलिस थाना होते हुए जनपद पंचायत तक चला। इस अभियान मे पुलिस और नगर पालिका की टीम ने कई सामान जप्त किया तथा कई लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी किया। इस अभियान से शहर की इस प्रमुख सड़क पर यातायात आज काफी सुगम दिखा तथा सड़के चौड़ी दिखी।
आज शहर के अंदर होगी कार्यवाही?
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ शहर में अंदर के बाजार मे आज सड़को पर सामान रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित किया गया है। बताया जा रहा है सारंगढ़ शहर के अंदर नगर पालिका रोड़, आजाद चौक, नंदा चौक, सदर रोड़, मेन रोड़, धर्मशाला गली, पुराना मछरी पसरा रोड़, जयस्तंभ चौक, पुराना हटरी, पोस्ट आफिस चौक, दुर्गा मंदिर रोड़ तथा तुर्की तालाब रोड़, बैंक आफ बडौदा, टाकीज चौक आदि स्थान पर आज सड़को पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया जायेगा। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदारो के द्वारा सामान दुकान के बाहर निकाले जाने और अव्यवस्थित रूप से वाहनो के खड़े करने से यातायात बाधित हो रहा है इस कारण से आज शहर के अंदर के मार्केट मे कार्यवाही हो सकता है।
अभी भी नही है भारी वाहनो के लिये कोई सिस्टम?
सारंगढ़ नगरीय क्षेत्र मे अंदर भारी वाहनो का रेलमपेल मनमानी के साथ जारी है। हर शहर मे भारी वाहनो के भीतर प्रवेश के लिये एक निश्चित समय-सारणी बनी हुई है तथा उसी के अनुसार शहर के अंदर की गोदामो मे भारी वाहन अंदर प्रवेश करती है तथा सामानो का लोड़-अनलोड़ का कार्य करती है। किन्तु सारंगढ़ शहर मे ऐसा कोई सिस्टम नही है। लगभग 20 वर्ष पहले सारंगढ़ शहर के धर्मशाला गली, पुराना मछली बाजार, दुर्गा मंदिर रोड़ में भारी वाहनो को रोकने के लिये बैरियर लगाया गया था किन्तु अब यह सिस्टम भी बंद हो गया है। वर्तमान में किसी भी समय भारी वाहन किसी भी रोड़ पर यातायात को बाधित करते हुए लोड़-अनलोड़ करते हुए दिख सकते है। जिला प्रशासन के द्वारा भी इस संबंध मे पहल की आवश्यकता जरूरी दिख रहा है ताकि शहर के भीतर भारी वाहनो का प्रवेश का एक निश्चित समय हो।