गोमर्डा अभ्यारण्य में अवैध कटाई : सागौन लकड़ी की तस्करी मारुति वेन छोड़कर भागे तस्कर धड़ल्ले से जारी थी अवैध सागौन लकड़ी की तस्करी,
भव्य…
सारंगढ़ रास गरबा
तारीख 7 व 8 अक्टूबर
स्थान – होटल श्री ओम सारंगढ़
टिकट व पास के लिए सम्पर्क करें – 9691596496, 8319934516
सारंगढ़,
गोमर्डा अभ्यारण सारंगढ़ रेंज में लम्बे अर्से से मारूति वैन से सागौन लकड़ी की तस्करी करने की सूचना वन विभाग को मिल रही थी लेकिन तस्कर वन कर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल हो जाते थे लेकिन इस बार कनकबीरा सर्किल में इंचार्ज लेने वाले विदेशी सिदार ने अपने खुफिया तंत्र को मजबूत कर लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई जिसमें सोमवार की रात्रि को गोमर्डा अभ्यारण के जंगल से सागौन की गोला लोड कर तस्कर भाग रहे थे
उसको घेराबंदी करने का प्रयास किया लेकिन तस्कर अभ्यारण की सीमा से भागकर सरायपाली की तरफ भाग निकले जिसका पिछा करते हुए विदेशी सिदार एवं उनकी टीम ने सरायपाली वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए तस्कारों को पकड़ने में सहयोग लिया और अंततः गाड़ी का पीछा करते हुए मारुति वैन को घेर लिया किन्तु तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर मारूति वैन को छोड़कर भागने में सफल हो गए वहीं वन विभाग ने मारुति वैन सीजी 06 एल 0936 को जब्त कर राजसात की कार्यवाही हेतु भेजी है
वहीं वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार करने की जानकारी विभाग द्वारा दी जा रही है।