BREKING NEWS – नेशनल हाइवे में ग्वालिनडीह के पास डम्फर ने सायकल सवार को 100 मीटर तक घसीटाते ले गया मौक़े पर ही मृत्यु हो गई, देखे Video
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्वालिनडीह के पास हाइवा के चपेट में आने से एक सायकल सवार नवयुवक उम्र लगभग 30 वर्ष कि मृत्यु हो गई है
आपको बता दे सायकल सवार नवयुवक का मौक़े पर ही मृत्यु हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मनोज चौहान है। ग्राम खुडू भाटा का निवासी है और उसके दो बच्चे थे
वहीं वाहन चालक भागने कि फिराक में था,लेकिन किसी तरह गाड़ी को रोका गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा ने दो व्यक्ति को ठोकर मारा है जिसमें एक व्यक्ति का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति को काफी चोट आई जिसको प्राथमिक उपचार के अस्पताल ले जाया गया है।