जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

गोमर्डा अभ्यारण्य के 28 गांव के निवासियो ने किया सारंगढ़-सराईपाली नेशनल हाईवे पर चक्काजाम!

गोमर्डा अभ्यारण्य के 28 गांव के निवासियो ने किया सारंगढ़-सराईपाली नेशनल हाईवे पर चक्काजाम!

हजारो की संख्या में ग्रामीणो ने किया चक्काजाम

27 साल से जमीन खरीदी-बिक्री के प्रतिबंध खुलवाने की मांग,

टाईगर प्रोजेक्ट के नाम पर बंद कर दिया गया था जमीन पंजीयन,

सरकार के खिलाफ जमकर किया गया नारेबाजी,

1996 से बंद है जमीन की खरीदी-बिक्री,

एसडीएम मोनिका वर्मा और वन विभाग के एसडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ चक्काजाम,

चक्काजाम से घंटो तक बाधित रहा नेशनल हाईवे,

नौ सूत्रीय मांग को लेकर किया गया चक्काजाम और आंदोलन

सारंगढ़,
जिला मुख्यालय के सारंगढ़ से सरायपाली मार्ग के कनकबीरा के पास आज गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के 28 गांवो के रहवासियों के अपने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया।  गोमर्डा अभ्यारण के 28 गांव के किसानों एवं मजदूर परिवारों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनके द्वारा समय समय पर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शासन प्रशासन को आवेदन दिया जाता रहा है फिर भी अब तक कोई कार्यवाही प्रशासनिक तौर पर नही की गई है । जिसका समर्थन आज भाजपा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा देते हुए भाजपा सारंगढ़ बिलाईगढ जिला अध्यक्ष सुभाष जालान सहित वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन मिश्रा, अरविंद हरिप्रिया, ज्योति पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, हरिनाथ खुंटे सहित भाजपा के पदाधिकारी ‌व कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ अंतिम समय‌ तक डटे रहे।
वहीं आज  नौ सूत्रीय मांग को लेकर आज अभ्यारण्य क्षेत्रवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया जिस पर गम्भीरतापूर्व विचार कर किसानों एवं आमजनों की समस्याओं का निराकरण के लिए किसानों द्वारा चक्का जमा किया गया है। जिसमें शासन प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी एस डी एम, मोनिका वर्मा  अधीक्षक गोमडा अभ्यारण ए के विंध्यराज, प्रभारी रेंजर राजू सिदार, गोमर्डा सारंगढ़ बरमकेला प्रभारी सुरेंद्र अजय  सारंगढ़  रेंजर राजेश तिवारी प्रभारी तहसीलदार आयुष तिवारी कनकबीरा चौकी प्रभारी विजय गोपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वरनाग आदि पुलिस विभाग से बल दल के साथ पहुंचकर समझाइश देकर चक्काजाम को खुलवाया।

28 गांव के निवासियो की क्या है मांग
28 गांवों के किसानों की मांगे किसानों के निजी भूमि के क्रय विक्रय का पंजीयन किया जाये किसान परिवार अपने विपरीत परिस्थति में आर्थिक आवश्यकता पड़ने पर जैसे शादी विवाह एवं गंभीर बीमारी में अपने हक की निजी जमीन का विक्रय करते हैं लेकिन 28 गांव गंधराचुंवा रामटेक अचानकपाली सराईपाली दमदरहा टमटोरा करगीपाली घठोरा मांजरमाटी पीपरदा दवगांव पठारीपाली बोहराबहाल बगबंध खम्हारपाली नवापाली लुरका गोमर्डा नरगीखोल कनकबीरा छिंचपानी देवसर कोर्रापानी भालूपानी नरेशनगर जवाहर नगर शिवपुरी डोंगीपानी में वर्ष 1996 से कय विक्रय का पंजीयन नही होने से किसानों को भारी दिक्कत हो रही है संकट की स्थिति में अचल संपत्ति भी काम नही आ रही है जिससे किसान परेशान हैं अतः किसानों के हित में भूमि कय विकय का पंजीयन किया जाये।मांजरमाटी, पीपरदा दबगाव पठारीपाली बोहराबहाल बगबंध खम्हारपाली नवापाली लुरका गोमर्डा नरगीखोल कनकबीरा छिंचपानी देवसर कोर्रापानी मालूपानी नरेशनगर जवाहर नगर शिवपुरी डोंगीपानी में वर्ष 1996 से क्रय विक्रय का पंजीयन नही होने से किसानों को भारी दिक्कत हो रही है संकट की स्थिति में अचल संपत्ति भी काम नही आ रही है जिससे किसान परेशान है अतः किसानों के हित में भूमि कय विकय का पंजीयन किया जाये।वही गोमर्डा अभ्यारण के 28 गांव में निवासरत परिवारों को छतिपूर्वी राशि दिया जाये- गोमर्डा अभ्यारण के 28 गांव में लगभग 32 सौ परिवार निवासरत हैं इन परिवारों को वन विभाग द्वारा तेन्दुपत्ता संग्रहण का लाभ नही दिया जाता है इससे अभ्यारण के लोग शासकीय योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित हो रहे हैं पूर्व में इसकी छतिपूर्ती राशि 2000 रूपये दी जा रही थी जो वर्ष 2018 से अब तक नही मिला है। अतः सभी परिवारों को 10-10 हजार रूपये छतिपूर्ति राशि दिया जाये।

10वीं 12वीं के छात्राओं हेतु कन्या छात्रावास की सुविधा
गोमर्डा अभ्यारण के सभी 28 गांव घने जंगलों से चारों तरफ से घिरी हुई है बरसात के दिनों में वन्य जीवों का खतरा स्कूली बच्चों पर बनी रहती है आवागमन की सुविधाएं न होने एवं जंगली रास्ता की वजह से हमारे आदिवासी समुदाय की बेटियां 5वीं 8वीं के बाद आगे की पढ़ाई नही कर पा रही हैं आवागमन की असुविधा एवं घने जंगलों की वजह से आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है अतः बेटियों को पढ़ाई की सुविधा मिले इस हेतु कन्या छात्रावास की स्थापना कनकबीरा में की जाये। पुलिस चौकी कनकबीरा के भवन निर्माण हेतु भूमि एवं बजट आवंटित की जावे ग्राम कनकबीरा में वर्ष 2018 में अभ्यारण अंचल में नक्सल गतिविधी बढ़ने की वजह से पुलिस चौकी स्थापित की गई है जो अब तक सामुदायिक भवन पर ही संचालित की जा रही है भूमि आवंटित नही होने से भवन निर्माण की प्रक्रिया अटकी हुई है चूंकि कनकबीरा अभ्यारण क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां राजस्व की बड़े झाड़ मद की भूमि ही उपलब्ध है अतः मद परिवर्तन कर पुलिस विभाग को भूमि आवंटित किया जाकर बजट दी जाये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनकबीरा में एमबीबीएस डाक्टर पदस्थ की जावे अभ्यारण क्षेत्र में एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनकबीरा है जहां लम्बे समय बाद भी एमबीबीएस डाक्टर की पदस्थापना नही की गई है स्थानीय लोगों को बेहतर
चिकित्सा लाभ के साथ ही पुलिस चौकी कनकबीरा में लड़ाई झगड़े के प्रकरण आते रहते हैं जिनके मुलाहिजा हेतु सारंगढ़ जाना पड़ता है अतः प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनकबीरा में एमबीबीएस डाक्टर की नियुक्ति वन्य जीवों से किसानों के फसलों एवं घरों को नुकसान पहुंचाये जाने पर छतिपूर्ति राशि दी जावे अभ्यारण के किसानों का फसल प्रति वर्ष वन्य जीव बायसन, जंगली सुअर, नीलगाय, शाम्हर द्वारा धान व दलहन तिलहन फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है लेकिन आज तक वन विभाग द्वारा ऐसे प्रकरण दर्ज कर किसी एक किसान को भी मुआवजा लाभ नहीं दिलाया जा रहा है जबकि प्रत्येक गांव के किसान जंगली जानवरों से चराई कर दिये जाने से फसलों के नुकशान सहन कर रहे हैं वहीं बंदरों के द्वारा घरों के छप्पर में दौड़ने से छतिग्रस्त हो रहा है इस पर भी मुआवजा का प्रावधान कर अभ्यारण के निवासियों को लाभ दिया जावे।
सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले रिस्तेदारों से बेरियर में शुल्क न लिया जाये गोमर्डा अभ्यारण के दमदरहा टमटोरा भांटाकोना चैरियर में अभ्यारणवासियों सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में मेहमान के रूप में चार पहिया वाहनों से आने पर बेरियर कर्मचारियों द्वारा पर्यटन शुल्क लिया जाता है जो सर्वथा गलत एवं अमानवीय है अतः 28 गांव के किसी भी परिवार में आने जाने वाले मेहमान से शुल्क न लिया जाये।. ग्राम खम्हारपाली एवं ग्राम अचानकपाली में मोबाईल कनेक्टीविटी हेतु टावर स्थापित की जावे- गोमर्डा अभ्यारण के घने जंगल के बीच स्थित ग्राम खम्हारपाली में किसी भी कम्पनी का मोबाईल नेटवर्क होने से स्थानीय लोगों को खाद्यान्न वितरण प्रणाली के तहत इपोस मशीन के माध्यम से चावल उठाव करने में भारी दिक्कतों के साथ ही मोबाईल के माध्यम से अन्य कनेक्टीविटी संचार माध्यम से नहीं हो पाता है वहीं ग्राम अचानकपाली, भालूपानी कोर्रापानी छिंचपानी लुरका गोमर्डा बगबंध नावापाली में भी मोबाईल नेटवर्क नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों को परेशानी उठाना पड़ता है अतः उक्त सभी गांव को मोबाईल कनेक्टिविटी से जोड़ने हेतु टावर स्थापित किया जाये। पहुंच विहीन ग्राम नरगीखोल हेतु लात नाला में पुलिया निर्माण किया जावे- गोमर्डा अभ्यारण के ग्राम पंचायत कनकबीरा के आश्रित ग्राम नरगीखोल हेतु आज तक पहुंच मार्ग सुगम नहीं है यहां के लोगों को बरसात के 4 महिने तक नाला तैर कर आना पड़ता है।
बहरहाल 28 गांव के ग्रामीणो के द्वारा आज अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर किया गया चक्काजाम से प्रशासनिक अमला भी परेशान हो गया था। प्रशासनीक अधिकारियो के आश्वासन पर आज चक्काजाम को खत्म किया गया है किन्तु निराकरण ही दिशा मे पहल नही होने पर आने वाले दिनो मे यह मुद्दा फिर से गर्म हो सकता है।
क्या कहते है भाजपा नेता
भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा की 28 गांव में खरीदी बिक्री के प्रतिबंध से जनजीवन प्रभावित हुआ है। तेंदूपत्ता का लाभांश नहीं मिलने से जनजातीय वर्ग में आक्रोश है तथा कांग्रेस सरकार भेदभाव पूर्वक कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार आदिवासी विरोधी है जिसके कारण पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। भारतीय जनता पार्टी तेंदूपत्ता लाभांश दिलाने तथा प्रतिबंध को हटाने के लिए पूरा प्रयास करेगी। हरिप्रिया ने इस संबंध में डीएफओ से दूरभाष पर विस्तृत चर्चा भी की तथा धरना स्थल पर जनता को आश्वस्त किया कि वह हर परिस्थिति में आम जनता के साथ हैं तथा जरूरत पड़ने पर इस आंदोलन को किसी भी स्तर पर ले जा सकते हैं। सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जलान ने भी संबोधित किया तथा कहा कि भाजपा सरकार आने पर इनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button