जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरभांठा (अ) में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर गलत ढंग से नियुक्ति करने का आरोप, कलेक्टर से कार्यवाही की गुहार

बरभांठा (अ) में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर गलत ढंग से नियुक्ति करने का आरोप, कलेक्टर से कार्यवाही की गुहार
परियोजना कार्यालय कोसीर के द्वारा मनमानी तरीके से नियुक्ति करने का आरोप
महिला एवं बाल विकास विभाग का है मामला,
कूटरचित दस्तावेजो से मेरिट मे पहला लाने का आरोप
मंगलू जोल्हे ने लगाया परियोजना कार्यालय पर संगीन आरोप
सारंगढ़,
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय कोसीर के द्वारा बरभांठा अ के आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्त गलत तरीके से किये जाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग करने के साथ दोषी पाये जाने पर अधिकारी-कर्मचारी पर कार्यवाही की गुहार लगाते हुए आज कलेक्टर सारंगढ़ को जनदर्शन मे ज्ञापन सौपा गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरभांठा निवासी मंगलू जोल्हे ने महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय कोसीर में कार्यरत अधिकारी तथा बाबूओ के द्वारा बरभांठा अ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में मोटा रकम चढ़ावा लेकर मनमानी करते हुए नियुक्ति करने का आरोप लगाया है तथा पूरे मामले की की जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर रायगढ़ को शिकायत पत्र सौपा है। कलेक्टर को दिया गया पत्र मे उन्होने लिखा है कि ग्राम पंचायत बरमांठा अ (पुराना बस्ती) तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) में वर्तमान में आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में जलवाई पिता श्री रामलाल पदस्थ हैं, जो कि पूर्णतः अपात्र सहायिका हैं. चूंकि सहायिका भर्ती / नियुक्ति पूर्णतः भ्रष्टाचारिता के आधार पर हुआ है। शिकायकर्ता ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदक की पत्नी रमशील्ला जोल्हे पति श्री मंगलू जोल्हे भी एक योग्य उम्मीदवार थी, परन्तु सहायिका पद हेतु परियोजना कार्यालय कोसीर में पदस्थ कर्मचारी मनोज लहरे एवं ऑपरेटरों के द्वारा 50,000/- (पचास हजार रूपये) राशि की मांग किया जा रहा था, जिसे स्वीकार करते हुये आवेदक 10 हजार रूपये लेकर 02-03 बार परियोजना कार्यालय कोसीर गया था, परन्तु उक्त कर्मचारियों के द्वारा आज अधिकारी नहीं है, बाबू नही है, कहकर आवेदक को घुमाया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त पद हेतु दावा आपत्ति का भी समय प्रदाय किया गया था, जिसे दृष्टिगत रखते हुये आवेदक की पत्नी रमशील्ला जोल्हे के द्वारा उक्त पद हेतु दावा आपत्ति प्रस्तुत किया गया परन्तु कुटरचना करते हुये परियोजना कार्यालय कोसीर के द्वारा अपात्र उम्मीदवार जलबाई पिता श्री रामलाल को सहायिका पद पर नियुक्ति दे दी गई है। शिकायत में बताया गया है कि जलबाई पिता श्री रामलाल का वैधानिक तौर पर अपने पति संतराम लहरे के साथ तालाक नही हुआ है, और न ही उनके पास किसी भी प्रकार का न्यायालयीन दस्तावेजी साक्ष्य है, परन्तु सरपंच ग्राम पंचायत बरभांठा ब से आपसी सांठगांठ करते हुये जलबाई के द्वारा पंचायती स्तर पर अपने नाम पर परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करा लिया गया है, जबकि तालाक को निष्पादित करने का अधिकार केवल न्यायालय को है, परन्तु पंचायत के द्वारा स्वयं को न्यायालय से उपर मानकर फर्जी परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है, फलस्वरूप फर्जी व कुटरचित परित्यक्ता प्रमाण पत्र के आधार पर अनावेदिका जलबाई पिता श्री रामलाल का कुल प्राप्तांक आवेदक की पत्नी रमशील्ला जोल्हे व अन्य पात्र हितग्राहियों से अधिक होकर 64.10 बना दिया गया है, जबकि हितग्राही कमला कुर्रे पिता श्री संतोष कुर्रे के द्वारा भी सहायिका पद हेतु आवेदन किया गया था, जो कि एक विधवा महिला है, और विधवा होने के आधार पर कमला कुर्रे को भी अंक प्राप्त होने थे, परन्तु विधवा होने के उपरांत तथा प्रमाण पत्र जारी होने पर भी कमला कुर्रे को एक भी अंक प्रदान न करते हुये उनका अंक भी केवल 43.12 दर्शित किया गया है, तथा रमशील्ला जोल्हे का अंक 54.16 प्रदर्शित किया गया है, और आवेदिका का अंक अनावेदिका / अपात्र सहायिका जलबाई के बाद दूसरे स्थान पर है, यदि फर्जी तरीके से संबंधित अधिकारियों के द्वारा 50 हजार की राशि लेकर कुटरचना न किया होता तो पूर्णतः पात्र उम्मीदवार रमशीला जोल्हे की नियुक्ति सहायिका पद पर होती । इस प्रकार दर्शाये अनुसार संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा भ्रष्टाचार को आधार मानकर शासन प्रशासन के बिना किसी भय के नियमों का दरकिनार करते हुये पद पर नियुक्ति किया गया है, उक्त पर हेतु रिश्वत लेकर घोर लापरवाही बरती गई है, जिससे एक पात्र उम्मीदवार के स्थान पर अपात्र व फर्जी हितग्राही को पद प्राप्त हो गई है, तथा इस प्रकार सहायिका जलबाई पिता श्री रामलाल के द्वारा भी भविष्य में अपने पदीय कर्तव्यों का दुरूपयोग कर सकती है।
मंगलू जोल्हे ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उक्ताशय में उचित जांच करते हुये उक्त प्रकरण से संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुये ग्राम पंचायत बरमाठा अ में कार्यरत् आंनगबाड़ी सहायिका जलबाई पिता रामलाल को बर्खास्त करने की कृपा करें एवं इस नियुक्ति में शामिल परियोजना अधिकारी कोसीर के अधिकारी तथा बाबू तथा संबंधित लोगो पर कड़ी कार्यवाही करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button