जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सालर में पानी टंकी निर्माण अधूरा, ठेकेदार ने आबंटन के अभाव में कर दिया काम बंद? भीषण गर्मी में लोगों को हो रही है पानी की किल्लत जीवन मिशन योजना हुआ फेल

सालर में पानी टंकी निर्माण अधूरा, ठेकेदार ने आबंटन के अभाव में कर दिया काम बंद? भीषण गर्मी में लोगों को हो रही है पानी की किल्लत जीवन मिशन योजना हुआ फेल

सालर में पानी टंकी निर्माण अधूरा, ठेकेदार ने आबंटन के अभाव में कर दिया काम बंद? भीषण गर्मी में लोगों को हो रही है पानी की किल्लत जीवन मिशन योजना हुआ फेल


सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ विकास खंड के ग्राम सालर में हो रही पानी की समस्या को ले कर शासन ने जल जीवन मिशन योजना के तहत स्कूल के पास पानी टंकी का निर्माण करा रही है जिससे लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके मगर शासन के सोच व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो कि मेहनत पर पानी फेरने का काम ठेकेदारो द्वारा किया जा रहा है सालर में निर्माण धीन पानी टंकी को अधूरा छोड़ कर संबंधित ठेकेदार कही अन्यत्र चला गया है
जिसके कारण पिछले7-8 माह से निर्माण कार्य बंद पड़ा है इस संबंध में गांव के कुछ
लोगों सु शासन तिहार में भी शिकायत किए है ग्राम पंचायत सालर के सरपंच श्रीमती क्रांति उज्जल सारथी व पंच नरसिंग पटेल ने बताया कि पिछले 7-8 माह से निर्माण कार्य बंद करके ठेकेदार कही अन्यत्र चला गया है जिसके कारण सालर के बस्ती पारा व टंकी पारा में पीने की पानी के लिए बहुत परेशानी हो रही है लाखों रुपए के निर्माण अगर समय पर नहीं होता है तो क्या मतलब इसी योजनाओ का सालर गांव में अभी इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण नाला भी सूख गया है जिसके कारण सालर गांव वासियों को निस्तारी के लिए नलकूप
य अन्य गांव में जाना पड़ रहा हैं

सूचना बोर्ड भी नहीं लगा

सालर गांव में निर्माण धीन पानी टंकी के पास किसी भी प्रकार की कोई सूचना बोर्ड नहीं है जिसके कारण यहां के लोगों की उसकी स्वीकृति व ठेकेदार से संबंधित जानकारी भी नहीं मिल पा रही है

क्या कहते है अधिकारी

सम्बंधित ठेकेदार आबंटन के अभाव में अभी काम बंद कर दिया है ठेकेदार को विभाग द्वारा पत्र लिख कर शीघ्र कार्य पुनः शुरू करने को कहा गया है
आर. एस. कश्यप, ईई, लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग,सारंगढ़- बिलाईगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button