
बीएसएनएल के ठेका कर्मचारियो नें वेतन भुगतान कराने कलेक्टर से लगाई गुहार
जून 2021 से सितंबर तक का वेतन नही दिया ठेकेदार नें,
सारंगढ़,
सारंगढ़ बीएसएनएल आफिस में ठेका कंपनी के अर्न्तगत कार्य करने वाले कर्मचारियो ने 4 माह का वेतन नही दिये जाने पर कलेक्टर सारंगढ़ को आवेदन देकर वेतन दिलाने की मांग किया है। इस संबंध में जनदर्शन पहुंचे ठेका कर्मचारियो ने बताया कि वे बीएसएनएल के ठेका कर्मचारी है तथा 1 जून 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक अमन इंटरप्राईजेस कोरबा के अधीनस्थ बीएसएनएल सारंगढ़ कार्यालय में कार्यरत थे। ठेकेदार अमन तिवारी द्वारा हमें अभी तक काम कराने के पश्चात 6600 रूपये दिया गया। एक माह का दैनिक वेतन 9784 रू है। अतः उपरोक्त जानकारी अनुसार 4 माह बकाया मजदूरी वेतन अभी तक नही दिया गया है। इस संबंध में जिला प्रबंधक महोदय बीएसएनएल रायगढ़ को जानकारी दिया गया तो उन्होनें आश्वस्त किया था कि जल्द ही पेमेन्ट मिलेगा और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है साथ ही ठेकेदार के खाते को सीज कर दिया गया है। किन्तु ठेका र्कचारियो को आज तक ऐसे ही आश्वासन मिलते रहे है लेकिन पेमेन्ट को लेकर कोई गम्भीर नही है। ठेकेदार भी ठेका कर्मचारियो के दैनिक स्थिति को सुन नही रहा और साथ ही बीएसएनएल विभाग भी गम्भीरता से नही ले रहा है।ठेका कर्मचारियो का घर परिवार जिस वेतन के भरोसे चल रहा था उसी पेमेन्ट में काम करने के बाद भी 1 साल से भुगतान के लिए घुमा रहे है। जिससे रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है। ठेका कर्मचारी दीपक साहू, अमर सिंह चक्रवती तथा भुवनेश्वर साहू ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही उनका बकाया वेतन का भुगतान किया जाये।