Uncategorized

धान उपार्जन केंद्र दुरूग में 28 लाख रूपये के धान गायब, समिति प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

धान उपार्जन केंद्र दुरूग में 28 लाख रूपये के धान गायब, समिति प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

धान उपार्जन केंद्र दुरूग में 28 लाख रूपये के धान गायब, समिति प्रभारी के खिलाफ एफआईआर
दर्ज

दुरूग सिमिति प्रभारी खेलेंद्र कुमार साहू के खिलाफ भादवि 409, 420 के तहत अपराध दर्ज

सारंगढ़,

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में विकासखंड बिलाईगढ़ के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. दुरूग प्र0क्र0 244 के धान उपार्जन केंद्र दुरूग में समर्थन मूल्य पर किसानों से की गई धान खरीदी के विरुद्ध मिलर को परिदान के पश्चात धान उपार्जन केंद्र दुरूग में 868.65 क्विंटल धान की कमी होना पाया गया जो कि 28 लाख रूपये से अधिक का हो रहा है। इस कमी को लेकर जिला सहकारी
केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक जलंधर साहू के प्रतिवदेन पर सरसीवां पुलिस द्धारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. दुरूग के तत्कालीन प्रभारी समिति प्रबंधक श्री खेलेंद्र कुमार साहू के खिलाफ अमानत में खयानत को लेकर भादवि 409, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में विकासखंड बिलाईगढ़ के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. दुरूगप्र0क्र0 244 के धान उपार्जन केंद्र दुरूग में समर्थन मूल्य पर किसानों से की गई धान खरीदी के विरुद्ध मिलर को परिदान के पश्चात धान उपार्जन केंद्र दुरूग में 868.65 क्विंटल धान की कमी होना पाया गया यह घटना दिनांक
15.4.2024 से 30.6.24 के मध्य की है धान की कमी के संबंध में खाद्य निरीक्षक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच कराई गई है जांच दल की ओर से दिनांक 23.08 2024 को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. दुरूग प्र0क्र0 244 में कुल कृषकों का पंजीयन 825 में से 805 कृषकों से मोटा धान 11973.60 क्विंटल सरना धान 31772 क्विंटल कुल धान 43745.60
क्विंटल समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया जाकर मिलर को कुल धान 42876.95 क्विंटल क्रमशः 2  पर पेज क्रमांक 2 परिदान किया गया तथा वर्तमान में ऑनलाइन अब तक की धान खरीदी विवरण रिपोर्ट के अनुसार 868.65 क्विंटल उपलब्ध होना था परंतु जांच समय भौतिक सत्यापन के दौरान धान नहीं पाया गया जिसमें 868.65 क्विंटल धान का निराकरण होना शेष है अतः 868.65 में से 192.25 क्विंटल शर्टेज आया है धान खरीदी ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार उपार्जन केंद्र दुरूग में 1691 कट्टा 1676.40 क्विंटल धान होना प्रदर्शित हो रहा है परंतु भौतिक निरीक्षण के दौरान पाया कि धान उपार्जन केंद्र दुरूग में एक भी धान कट्टा नहीं है ऑनलाइन खरीदी रिपोर्ट में खरीदी उपरांत शेष मानक बारदाना 5393 नग प्रदर्शित हो रहा है जो की भौतिक निरीक्षण के दौरान प्राप्त नहीं हुआ इस प्रकार 676.40  192.25 868.65 क्विंटल धान का निराकरण होना शेष है जो कि छब्बीस लाख ब्यानवे हजार आठ सौ पंद्रह रूपये तथा बारदाना
मूल्य कुल वारदाना राशि इस प्रकार कुल 286991500 रुपये अक्षरी अठाईस लाख उनहत्तर हजार नौ सौ पंन्द्रह रूपये की आर्थिक गड़बड़ी उजागर हुई है जो की गंभीर अनियमितता गड़बड़ी को प्रदर्शित करता है जिसके लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिती मर्यादित दुरूग प0क्रं0 244 के तत्कालीन प्रभारी समिति प्रबंधक श्री खेलेंद्र कुमार साहू को जिम्मेदार पाया गया है समिति प्रभारी द्वारा मिलर्स 868.65 क्विंटल धान परिदान किया जाना था परंतु मिलर्स को धान परिदान नहीं किया गया है आज दिनांक 13.9.24 को भी धान उठाओ हेतु d.o. शेष दिख रहा है मिलर्स का d.o. 31.03.2024 को मारफेड द्वारा जारी किया गया था परंतु धान खराब होने एवं बदरंग होने के कारण धान का उठाव नहीं किया गया और मिलर्स को धान परिदान नहीं किया गया जांच के समय धान उपार्जन केंद्र में धान नहीं पाया गया जिससे समिति प्रभारी द्वारा आर्थिक अनियमितता की गई है। अतः महोदय से निवेदन है कि तत्कालीन समिति प्रभारी श्री खेलेन्द्रकुमार साहू द्वारा  286991500 (अक्षरी अठाईस लाख उनहत्तर हजार नौ सौ पंद्रह रूपये) गड़बड़ी किए जाने के कारण
प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करें। सरसीवां पुलिस ने शिकायत आवेदन पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. दुरूग के तत्कालीन प्रभारी समिति प्रबंधक श्री खेलेंद्र कुमार साहू के खिलाफ धारा 409, 420 भा.द.वी. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3,7 का अपराध पंजीवद्ध कर लिया है।

S.S. finance

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अब किसी भी प्रकार के लोन हेतु चिंता ना करें हम लेकर आये हैं समस्त प्रकार के लोन एक ही छत के नीचे….

होम लोन

मॉडगेज लोन

बिजनेस लोन

कार लोन ( नया – पुराना )

भारी वाहन लोन ( नया – पुराना )

ओपन लैंड फाइनेंस

कमर्शियल वाहन लोन

प्लांट प्रोजेक्ट लोन

पर्सनल लोन
( शासकीय – अशासकीय)

पेंशन लोन ( रिटायरमेंट के बाद )

सीसी लोन ( आडिटेड फर्म )

बिजी / सीसी लोन

नजुल प्लाट मे कंस्ट्रशन हेतु फाइनेंस उपलब्ध

अभी प्रकार के ईन्शुरेंस उपलब्ध
(एलआईसी, एसबीआई , टाटा के अलावा अन्य भी उपलब्ध )

Contact-
मयूरेश केशरवानी
7987698600
9827893338
गौतम कुमार

पता – जन सेवा केंद्र, रायगढ़ रोड़
आईसीआईसीआई बैंक के सामने 
सारंगढ़

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button