
पैलपारा के तिवारी तालाब के गंदगी को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 14 में स्थित तालाब के साफ – सफाई कराने , मोहल्ले में स्थित तिवारी तालाब की सफाई कराने हेतु पूर्व में एसडीएम सारंगढ व नगर पालिका को कई बार पत्राचार करने के बाद भी आज दिनांक तक सफाई नहीं की गई है । जिससे तालाब के किनारे निवास करने वालों को कई प्रकार की बिमारीयों का सामना करना पड़ रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया गया है कि – उक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र कार्यों को पूर्ण कराने हेतु सादर निवेदन है। एसडीएम , नगर पालिका को बार बार निवेदन कराने के बाद भी सफाई नही होने से मोहल्लेवासियों में असंतोष है। अतः समस्याओं को 07 दिवस के भीतर समाधान नहीं होने से उग्र आंदोलन करेंगे । एसडीएम सारंगढ़ को और सीएमओ नगर पालिका सारंगढ़ को सादर सूचनार्थ कापी दी गई ।