जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में कही पर भी नही है I LOVE SARANGARH का सेल्फी पाईंट?

सारंगढ़ में कही पर भी नही है I LOVE SARANGARH का सेल्फी पाईंट?
छोटे-छोटे नगरो मे बन गया है सेल्फी पाईंट?
लेकिन अभी तक सारंगढ़ में नही बन पाया?
सोशल मिडिया मे भी उठा था इस मामले में सवाल?
सारंगढ़,
किसी भी शहर की पहचान के लिये आजकल सेल्फी पाईंट का चलन काफी ज्यादा हो रहा है किन्तु छत्तीसगढ़ के बड़े शहरो मे पांच-छ: साल पुराना यह फैशन आज तक सारंगढ़ में स्थापित नही हो पाया। इस कारण से सारंगढ़ के सेल्फी के दिवानो को I LOVE SARANGARH का सेल्फी पाईंट नही मिल पाया जिसके कारण से अपने डीपी मे कोई ऐसा फोटो नही डाल पा रहे है जिससे सारंगढ़ का विशेष जिक्र हो।
1 सितंबर से सारंगढ़ जिला बन गया तथा सारंगढ़ को जिला मुख्यालय का सौगात भी मिल गया किन्तु 150 दिन बीतने के बाद भी I LOVE SARANGARH का कही पर भी कोई सेल्फी पाईंट नही लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि नया जिला सारंगढ़ के सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, भटगांव, बिलाईगढ़ नगर पंचायत है तथा सरसीवां और पवनी नया नगर पंचायत घोषित किये गये है किन्तु एक भी नगरीय क्षेत्र में उस क्षेत्र के नाम लिखे हुए सेल्फी पाईंट नही बन लग पाया है। जबकि छत्तीसगढ़ के छोटे-बड़े शहरो मे नया ट्रेंड के रूप मे शहरो का नाम लिखे हुए डिस्पले बोर्ड सार्वजनिक पार्क आदि स्थानो पर उनके शहर की शोभा बढ़ा रहे है। ऐसे मे सवाल यही उठता है कि इतना छोटा सा काम भी आखिर नया जिला बना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे क्यो नही हो पा रहा है। इस मामले मे कुछ दिन पूर्व सोशल मिडिया मे भी सवाल खड़ा किया गया था कि आखिर सारंगढ़ शहर में I LOVE SARANGARH लिखा हुआ सेल्फी पाईंट क्यो नही है जिस पर नगर पालिका सारंगढ़ में विधायक प्रतिनिधि ने जवाब भी दिया और जल्द होने का आश्वासन भी दिया किन्तु जनवरी समाप्त होने को आ गया अभी तक इस दिशा मे पहल नही हो रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर-बिलासपुर सहित बड़े शहरो मे शहरो के नाम के आगे शानदार कैप्सन के साथ शहर का नाम को डिसप्ले बोड़ में जोड़कर इसे रोमांचित बनाया गया है और सार्वजनिक स्थानो पर प्रदर्शित किया गया है किन्तु सारंगढ़ शहर में ऐसा नही है। सारंगढ़ के प्रसिद्ध तुर्की तालाब पार स्थित गार्डन तथा गुरूघासीदास पुष्प वाटिका में भी सेल्फी पाइँट I LOVE SARANGARH नही लगा है जिसके कारण से सारंगढ़ अंचल थोड़ा इस नये ट्रेंड़ में पीछे नजर आता है।
जिले बनने के बाद यादगार स्थलो पर लगाना था सेल्फी पाईंट?
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का शुभारंभ के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि विभिन्न शहरो के नाम पर के साथ आर्कषक कैप्सन के साथ सेल्फी पाईंट का निमार्ण किया जायेगा। किन्तु सारंगढ़ सहित अन्य चार नगरीय निकायो मे भी इस दिशा मे कोई पहल नही किया गया है। सारंगढ़ नगर पालिका, सरिया नगर पंचायत, बरमकेला नगर पंचायत, भटगांव नगर पंचायत और बिलाईगढ़ नगर पंचायत के द्वारा कही सार्वजनिक स्थल पर अपने शहर का नाम को प्रदर्शित करते हुए सेल्फी पाईंट डिस्प्ले बोर्ड का स्थापना नही कराया गया है जबकि पड़ोसी नगर पंचायत पुसौर मे कांस-कंचन की नगरी पुसौर के नाम का सेल्फी पाइँट को स्थापित किया हुआ 4 वर्ष हो गये है। वही उड़ीसा के सोहेला और बरगढ़ जैसे स्थानो पर सेल्फी पाइँट का डिस्पले बोर्ड लगा हुआ है। वही सुघ्घर राईगढ़ और हमर बिलासपुर, मोर रायपुर जैसे नामो से सेल्फी पाइँट वाले डिस्प्ले बोर्ड वर्तमान सेल्फी युग में लोगो के लिये आर्कषण का केन्द्र बने हुए है।
बहरहाल देखना है कि जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान मे लेकर नगरीय निकायो को क्या निर्देश देते है तथा नये जिले मे सुदंरता को बढ़ाने के लिये कम बजट मे लगने वाले इस सेल्फी पाईंट को लेकर क्या निर्देश देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button