छंदबद्ध भारत का संविधान नामक ऐतिहासिक पुस्तक में रचनाकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए साहित्यकारा – भारती पटेल ‘भवि ‘ – सारंगढ़ (छत्तीसगढ़) का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया साथ हि उन्हें सम्मान चिन्ह व सम्मान पत्र से नवाज़ा गया ।
नई दिल्ली, 15 जून 2024 को जन जागरण विकास समिति द्वारा “छंदबद्ध भारत का संविधान” पुस्तक का दिल्ली के हिन्दी भवन में लोकार्पण किया गया।
इस किताब के प्रमुख संपादक डॉ० ओमकार साहू “मृदुल”, सह संपादक डॉ० मधु शंखधर “स्वतंत्र”, सह संपादक डॉ० सपना दत्ता “सुहासिनी” जी को आभार ।जहां समाज में व्यक्ति को भारत का संविधान पढ़ने का सही अवसर प्राप्त नहीं हुआ, वहीं इस पुस्तक के छंद बद्ध संविधान को पढ़कर आसानी से वह संविधान के सभी अनुच्छेदों को समझ सकता है।