



विक्रमपाली में पशु मेला उत्सव,प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
बरमकेला।पशुपालन विभाग बरमकेला ब्लाक के तत्वावधान में 20 जनवरी दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत विक्रमपाली में पशु मेला उत्सव, प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरमकेला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशोर पटेल,युवराज चौधरी सभापति कृषि स्थाई समिति,ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शामिल हुए।डॉ नरेश खुटे ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य जो पशुपालन माध्यम से जीविकोपार्जन कर रहे है, उन्हें देखकर अन्य पशुपालक भाई बहन प्रेरित होंगे ये शासन की मंशा रहती है।और ये अपने आजीविका पशुपालन के माध्यम से आर्थिक स्थिति को सुधारें। कार्यक्रम में बरमकेला ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों से 45 पशुपालकों ने भाग लिया।उनके द्वारा लाये गए पशुओं की संख्या 102 रही।विभिन्न पशु पक्षियों का वर्गीकरण कर प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस प्रकार किया गया पशुओं का वर्गीकरण-
1.शंकर बछिया प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता
2.दुधारू गाय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता
3.बैल जोड़ी/भैंस जोड़ी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता
4.भैंस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता
5.बकरा/बकरी/भेड़/सुअर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता
6.स्वस्थ बछड़ा प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता
इनकी रही उपस्थिति-
किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष बरमकेला, युवराज पटेल सभापति कृषि स्थायी समिति,ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,डॉ नरेश पटेल,डॉ भारती पटेल,डॉ शाहिद कुरैशी,डॉ मोरध्वज सिदार,डॉ अनिल कुमार पटेल,पी एल पटेल एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के पशुपालक, जनप्रतिनिधी, और भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।