
आंधी तूफान ने ले ली जान। राइस मिल का शेड गिरने से दो मजदूर का दबाने से मौत…
बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है जगह-जगह आंधी तूफान से तबाही मची हुई है
तूफान के चलते बेमेतरा के राइस मिल का शेड गिर गया है इससे राइस मिल में काम कर रहे दो मजदूर की दबाने से मौके पर मौत हो गई बता दे कि यह घटना देवकर चौकी क्षेत्र के राखी गांव की हैं