
डोंगरीपाली पुलिस के पकड़ा 3 किलोग्राम गांजा के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार
मोटर सायकल से पार कर रहे थे 30 हजार रूपये का गांजा,
मुख्य आरोपी उड़ीसा बरपाली का तथा सहयोगी सक्ती का निवासी
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के डोंगरीपाली पुलिस ने दो आरोपियो से 3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मुखबीर से मिली सूचना पर किया गया इस रेड़ कार्यवाही में मोटरसायकल से दो आरोपी गांजा की तस्करी कर रहे थे। लगभग 30 हजार रूपये के बाजार मूल्य के इस गांजा को तस्करी करने वाले आरोपियो पर डोंगरीपाली पुलिस ने एनडीपी एक्ट 20 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डोंगरीपाली पुलिस को मुखबीर के जरिये खबर मिली कि दो व्यक्ति मोटरसायकल से गांजी की तस्करी कर रहे है तथा बरमकेला होकर गुजरने वाले है। इस सूचना पर डोंगरीपाली पुलिस ने बरमकेला – सोहेला मार्ग गैस गोदाम के पास डोंगरीपाली पंहुचकर घेराबंदी किया जो कुछ देर में -मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक लाल रंग के HERO HF Deluxe OD 31 E 0989 में दो व्यक्ति सोहेला उड़ीसा की ओर से आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया , रोककर चालक से उसका नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम 1 विश्वनाथ महापात्र पिता रघुनाथ महापात्र उम्र 50 वर्ष साकिन केबाड़ थाना बरपाली , जिला बरगढ़ उड़ीसा एवं पिछे बैठा व्यक्ति अपना नाम बेलाल यादव पिता छौरा यादव उम्र 40 वर्ष साकिन परसापाली , पोस्ट रेड़ा थाना शक्ति जिला शक्ति छ0ग0 का रहने वाले बताये, मुखबीर सूचना के आधार मोटर सायकल में दोनों के बीच सीट पर रखें काला रंग के बैग का तलाशी लिया जिसमें से 03 पैकेट पिला रंग की झिल्ली में भरा संदिग्ध मादक पदार्थ गाजा मिला।
आरोपियों के कब्जे से बरामद 03 पीला रंग की झिल्ली में भरा संदिग्ध गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद 03 पैकेट को तौलकर्ता शुभम साहू द्वारा गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलोग्राम जुमला 03 पैकेट में 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 30000 / – ( तीस हजार रू ) का होना पाया गया। आरोपी विश्वनाथ महापात्र पिता रघुनाथ महापात्र उम्र 50 वर्ष साकिन केबाड़ थाना बरपाली, जिला बरगढ़ उड़ीसा एवं बेलाल यादव पिता छौरा यादव उम्र 40 वर्ष साकिन परसापाली, पोस्ट रेड़ा थाना सक्ति जिला सक्ति छ0ग0 पर धारा 20 B NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया।