कलेक्टर से गोडिहारी के दुर्गापाली में धानखरीदी का उपकेन्द्र खोलने की मांग
आगामी धान खरीदी सत्र मे सहसपुर के उपकेन्द्र गोड़िहारी के दुर्गापाली मे खोला जाये,
पर्याप्त शासकीय भूमि होने पर जगह धान खरीदी के लिये अनुकूल,
सारंगढ़,
सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम गोड़िहारी, दुर्गापाली, हरिहरपाली, डौकीजोर और कुटेला के किसानो ने आज कलेक्टर से धान खरीदी का उपकेन्द्र गोड़ियारी के दुर्गापाली मे खोलने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा है।
कलेक्टोरेट मे आयोजित जनदर्शन में आज इन गांवा के किसानो के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया और बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्या. सहसपुर के आश्रित ग्राम गोड़िहारी, दुर्गापाली, हरिहरपाली, कुटेला, डैकीजोर (उदयपुर) है। उक्त ग्राम के 878 किसान समिति सहसपुर के नियमित सदस्य है तथा धान खरीदी हेतु 593 कृषक सदस्यों का 552.771 हैं. कृषि भूमि का पंजीयन है। उपयुक्त ग्रामो के किसानो को धान बिक्री हेतु समिति सहसपुर ले जाने के लिए लगभग 7 कि.मी. दूरी तय कर सारंगढ़ शहर को पार करके जाना पडता है जिसमे घटना-दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अत: आगामी धान खरीदी वर्ष हेतु समिति सहसपुर के आश्रित ग्राम गोड़िहारी पंचायत आश्रित ग्राम न्यू पंचायत दुर्गापाली में शासकीय भूमि लगभग 90-100 एकड़ है जिसमें से छोटे झाड़ के जंगल खसरा नंबर 32/1 तथा रकबा 5.723 हें. है जिसमें से 2.025 हैं. (5 एकड़) सोसायटी / धान उपार्जन केन्द्र हेतु भूमि सहसपुर को प्रदाय करते हुए नवीन धान उपार्जन उपकेन्द्र गोडिहारी, दुर्गापाली में खोलने के लिये पहल किया जाये।