



मामूली विवाद पर रक्शा में फिल्मी स्टाईल में वैगरआर कार सें रौंदकर हत्या करने वाला फरार आरोपी अंतत: पुलिस गिरफ्त में आया!
कोसीर पुलिस पर तान दिया था पिस्टल, जमकर मचाया उत्पात, आरक्षको नें धरदबोचा
थाना कोसीर ने पेश की साहस की मिशाल
हथियार बंद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
थाना कोसीर के अप.क्र. 132/2022 धारा 302,307,147,148,149 भादवि के आरोपी से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
सारंगढ़,
20 जून को लड़की को मोटरसायकल मे बिठाकर ले जाते हुए देखने से रक्शा के बंटी को आरोपियो ने ना सिर्फ धमकी दिया बल्कि 10 दिन बाद कोसीर के सैलून में पहचानने के बाद वैगरआर कार से रौंदने की ना सिर्फ धमकी दिया बल्कि देररात तक दोस्तो के साथ बंटी के ऊपर वैगरआर कार चढ़ा दिया। इस घटना के 6 माह बाद आज तब मुख्य आरोपी प्रशांत को पकड़ने कोसीर पुलिस सिंघनपुर पहुंची तो पुलिस पर ना सिर्फ पिस्टल तान दिया गया बल्कि पुलिस पर भी हमला करने की फिराक मे आरोपी प्रशांत उर्फ चिंकी तैयार था किन्तु कोसीर पुलिस के जवानो से साहस का परिचय देते हुए आरोपी प्रशांत को धर दबोचा और पिस्टल और जिंदा कारतूस अपने कब्जे में कर लिया। हत्या का आरोपी और अब अवैध पिस्टल से धमकाने वाला प्रशांत उर्फ चिंकी कोसीर पुलिस के गिरफ्त में है तथा उसके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत पृथक से भी कार्यवाही किया जा रहा है। यह सनसनीखेज घटना सिंघनपुर में घटित हुई।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा ने आज एसपी कार्यालय मे आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में इस घटना के संबंध में गिरफ्तार आरोपी के बारे मे खुलासा किया। उन्होने बताया कि थाना कोसीर के हत्या के प्रकरण में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठन कर लगातार सकिय निर्देश दिये जा रहे थे इस संबंध में घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29-06-2022 को बंटी अपने साथी के साथ कोसीर सेलून आया था जहां पर पूरानी बात को लेकर विधि से संघर्षरत बालक मृतक से पुरानी विवाद को लेकर अपने साथी आरोपी प्रशांत उर्फ चिंकी को फोन कर आज बंटी को गाडी चढाकर मारेंगे कहकर गाड़ी में लड़के बिठाकर लानें बोला इस दरम्यान आरोपी एवं विधि से संघर्षरत नें बंटी और मृतक बीरू दास महंत और उसके अन्य साथी जो मोटर सायकल में सवार थे उनका पीछा करते रहे और बंटी अपने गांव रक्शा की ओर भागने लगा रक्शा चौक के पास बंटी और मृतक बीरू दास और उसके साथियों को आरोपीगण घेर कर उनके साथ लडाई झगडा करने लगे और इसी दौरान मुक्तिधाम रक्शा के पास बीरू दास महंत अपने साथियों के साथ जिस मोटर सायकल में सवार था उसके उपर आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी जो वेगनआर चला रहा था और अन्य आरोपी उसमें सवार थे उसे बंटी के उपर जान से मारने की नियत से चढ़ा दिया इस घटना से बीरू दास महंत निवासी बालपुर घटना स्थल में ही मृत हो गया और उसके तीन अन्य साथी घटना में घायल हो गए। घटना की सूचना थाने में प्राप्त होनें पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कर अपराध क्रमांक 132 / 2022 धारा 302,307, 147, 148, 149 भादवि कायम किया गया घटना की विवेचना में अपराध को अंजाम देनें में घटना कारित वाहन वेगनआर का चालक प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी उम्र 26 वर्ष अपनें छः अन्य साथी नाबालिक बालक है के साथ घटना को अंजाम देना पाया गया जिनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन कर 30.11.2022 को नाबालिक बालक को तथा आज दिनांक 07.01.2023 को मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त वाहन को छुपाने वाला तथा आरोपियों का सहयोगी निरंजन बंजारे को धारा 212, 201 भादवि का साक्ष्य प्राप्त होने पर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 07.08.2022 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
मुख्य आरोपी ने कोसीर पुलिस पर ताना पिस्टल
प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी जो मामले का मुख्य आरोपी तथा फरार आरोपी था जिसके संबध में मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के मामा के घर सिंधनपुर में थाना कोसीर के टीम द्वारा दबिश दी गई। आरोपी पुलिस को देखकर आर० रामगोपाल यादव पर भरी हुई पिस्टल तान कर चोट पहुंचाकर भगने का प्रयास किया इस दरम्यान आर० धनंजय खाण्डेकर और सुरेश वर्मन के सहयोग से आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना कोसीर स्टाफ द्वारा साहस का परिचय देते हुए निडरता से आरोपी को हिरासत में लिया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल तथा 8 नग 9 एम.एम. जिन्दा राउण्ड भी बरामद की गई है। इस विषयक थाना कोसीर में आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03 / 2023 धारा 353 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम की गई है जिसमें विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश की जा रही है।हत्या के प्रकरण में कुल 08 आरोपी थे जिसमें से प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी के अतिरिक्त 04 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है अन्य 04 आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
जप्त माल :-
1. एक नग पिस्टल
2. 08 जिन्दा कारतुस 9 एम.एम.
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोसीर के सउनि शिवनाथ टण्डन, सउनि नंदराम साहू आर० रामगोपाल यादव, आर0 सुरेश वर्मन, आर0 धनंजय खाण्डेकर, आर0 जीतराम लहरे, आर० आनंद निराला, आर0 मुनीराम अनंत म०आर० पुष्पा नारंग की सराहनीय भुमिका रही थीं।
आखिर किस बात पर हुआ था विवाद और घटना
कोसीर के गुरूजी कम्पलेक्स के पास लडको के दो पक्ष में इस बात पर विवाद हुआ था कि ग्राम रक्सा से एक लडकी ग्राम सिंघनपुर के दो लडके घटना के 08-10 दिन पहले मोटर सायकल पर बैठाकर कोसीर तरफ जा रहे थे तो रक्सा के बंटी उर्फ सूर्या भारद्वाज ने अपने साथियो के साथ देख लिया, तब दोनो लडके बंटी को किसी को मत बताना बोलकर गाली दिये तो बंटी ने गाली क्यो दिये कहने पर सिंघनपुर के दोनो लडके बंटी को तुझे देख लेंगे बोलकर चले गये। दिनांक 29-06-22 को बंटी अपने साथी तिलकू उर्फ उमेश साहू के साथ कोसीर गुरूजी कम्पलेक्स के पास लक्की सेलून में बाल कटवाने आये थे तब सिंघनपुर के दोनो लडके बंटी का पहचानकर उस दिन यही लडका बोला था कहकर विवाद कर गाली गलौज करने लगे तथा सिंघनपुर के अपने साथियो को मोबाईल कर कोसीर बुला लिये, तब बंटी ने अपने गांव रक्सा में फोन कर सूचना दिया कि सिंघनपुर के लडके नाई दुकान के पास रोके है सूचना पर रक्सा से इनके साथी पहुंचे तथा दोनो पक्ष गुरूजी कम्पलेक्स के पास झगडा विवाद हाथापाई हो रहे थे तब रक्सा का राजेश भारद्वाज आकर दोनो पक्षो को समझाये तब सिंघनपुर के संतोष का लडका दीप कुर्रे मोबाईल पर चिंकी जल्दी कार में साथियो को लेकर आओ रक्सा वाले लडको को आज मारेंगे उडा देंगे कहने पर रक्सा के लडके वहां से अपने मोटर सायकल से रक्सा की ओर निकल गये। सिंघनपुर से चिंकी वेगनआर क्रं0 सीजी 13 एबी 1991 को लेकर गुरूजी कम्पलेक्स के पास आया गिरजा और दीप कुर्रे एवं साथियो को बैठाकर रक्सा की ओर गये मोटर सायकल का पीछा किये, रक्सा के धान मंडी के पास रक्सा के मोटर सायकल वालो को ओव्हरटेक कर डण्डा से मारने का प्रयास किये तब वे मो0सा0 को तेज भगाकर आगे निकल गये, तब वेगनआर सवार उनका पीछा किये और रक्सा के मुक्तिधाम के पास रात्रि करीब 09 बजे मेन रोड मे खडे मोसा को गुरूजी काम्पलेक्स के पास झगडा कर भागने वाले समझकर जान से मार देंगे चिल्लाते हुए अपने वेगनआर को उनके उपर चढा दिये । वेगनआर की ठोकर से बीरूदास महंत, लोकेश बनज, विजय राव, प्रवीण श्रीवास घायल हो गये थे तथा उनके मो0सा0 पैशन प्रो क्षतिग्रस्त हो गया था, घायलो को डायल 112 द्वारा सीएचसी सारंगढ़ ले गये जहाँ ईलाज दौरान बीरूदास महंत का दिनांक 29.06.22 के रात्रि 21:50 बजे मौत हो गया । वेगनआर सवार आरोपियो द्वारा जानबुझकर घटना स्थल पर जान से मार देंगे कहते वहाँ खडे लडको पर हत्या करने की नियत से कार चढाये है जो आरोपियो का कृत्य अपराध धारा- 302 , 307, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियो की तलाश शुरू कर किया था।
आरोपी के पास कहा सें आया पिस्टल? क्या सारंगढ़ को अपराधगढ़ बनाने का प्रयास है?
सारंगढ़ विकासखंड़ के सिंघनपुर में जब इस मामले के मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी ने कोसीर पुलिस के ऊपर पिस्टल तान दिया तथा जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद कोसीर पुलिस के आरक्षको ने चिंकी को धरदबोचा और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की भी कार्यवाही किया। किन्तु आखिर प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी के पास पिस्टल कहा से आया? यह भी जांच का विषय है। आम तौर पर शांत माने जाने वाले सारंगढ़ अंचल में हत्या के फरार आरोपी के पास पिस्टल का मिलना तथा 8 जिंदा कारतूस का होना तथा इस पिस्टल से पुलिस पर ही हमले के ईरादे से तान देना सामान्य घटना नही है। हत्या का फरार आरोपी के पास पिस्टल होने और जिंदा कारतूस होने से वहा पर बड़ी घटना घट सकती थी। कोसीर पुलिस ने अगर साहस का परिचय नही दिया होता तो कार से रौंदकर हत्या करने वाला आरोपी प्रशांत आज भी बड़ा घटना को अंजाम दे सकता था। ऐसे में इस बात की तस्दीक और सूक्ष्म जांच अवश्य होना चाहिये कि सारंगढ़ अंचल में पिस्टल और जिंदा कारतूस की सप्लाई आखिर प्रशांत को किसने किया? प्रशांत के पास आखिर पिस्टल कहा से आया? और उसके बाद 9 एम.एम. का जिंदा कारतूस 8 नग कहा से प्राप्त किया? इन सभी सवालो का जवाब से ही पूरे मामले मे पर्दे के पीछे के खिलाड़ियो का भी पता चल जायेगा कि सारंगढ़ शांत स्थान पर हथियारो की आपूर्ति कौन कर रहा है। मामूली बात पर वैगरआर कार से रौंदकर किया गया हत्या का फरार आरोपी और उसको पकड़ने गई पुलिस पर पिस्टल का तान देना कोई बड़े प्रोफेशनल गैंग के साथ प्रशांत का संबंध की ओर ईशारा कर रहे है। क्या सारंगढ़ को अपराधगढ़ बनाने की साजिश हो रही है? या यहा पर अवैध हथियारो की आपूर्ति करने वाले गैंग का भी कोई सूत्र है? यह सब बिन्दु की जांच आवश्यक है।