सारंगढ़ अंचल के केड़ार बांध और आमाकोनी बांध में शुरू किया
जा सकता है वाटर स्पोर्ट्स,
यहा पर वाटर स्पोर्ट्स के लिये है अनुकूल माहौल,
मिरौनी, साराड़ीह और कलमा बैराज भी जलक्रीड़ा के लिये
उपयुक्त,
पर्यटन के क्षेत्र में उपेक्षित पड़ा जिला सारंगढ़,
प्राकृतिक संसाधनो से परिपूर्ण है जिला मुख्यालय,
केड़ार, किंकारी, आमाकोनी बांध में जलभराव की स्थिति होती है संतोषजनक,
पर्यटन को बढ़ावा देने वाटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी करनी चाहिये शुरू,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पर्यटन के लिये प्राकृतिक संसाधनो की मौजदूगी के बाद भी अभी तक पहल शून्य है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन के नक्शे पर अपना नाम दर्ज कराने मे असफल रहा सारंगढ़ अंचल प्राकृतिक धरोहर और नैसर्गिक स्थल से परिपूर्ण है। किन्तु उपेक्षित और उदासीनता का दंश झेल रहे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला को पर्यटन के नक्शे मे स्थान देने के लिये किसी ने कोई प्रयास तक नही किया है। हीराकुड बांध और गंगरेल बांध के जैसा वाटर स्पोर्ट्स को सारंगढ़ के केड़ार बांध, आमाकोनी बांध और किंकारी
बांध में शुरू किया जाना चाहिये जिससे पर्यटको का ध्यान सारंगढ़ अंचल की ओर आये।
वर्षो से उपेक्षित पड़ा सारंगढ़ अंचल 2 साल पहले जिला मुख्यालय का दर्जा प्राप्त करने मे सफल जरूर हो गया किन्तु अभी भी यहा पर बुनियादी सुविधाओ के लिये कोई काम धरातल पर नही हुआ है। बात करे पर्यटन के क्षेत्र को लेकर तो सारंगढ़ अंचल प्राकृतिक धरोहर से परिपूर्ण है। यहा पर 276 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र मे फैला गोमर्डा अभ्यारण्य है जहा पर नैसर्गिक प्राकृतिक धरोहर भरा पड़ा है। साथ ही प्रमुख रूप से तीन बांध है जहा पर पानी की उपलब्धता काफी रहती है। गोमर्डा अभ्यारण्य का प्राकृतिक भ्रमण के साथ सम्लेश्वरी देवी, पोरथ मंदिर, नाथल देवी और चंद्रहासिनी देवी का धार्मिक दर्शन के साथ सारंगढ़ के बांधो में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा प्रारंभ करने से सैलानियो का भी ध्यान सारंगढ़ अंचल की ओर रहेगा। सारंगढ़ अंचल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिये जाना जाता है। गोमर्डा अभ्यारण्य के स्थापना होने के कारण से यहा पर उद्योग और प्रदूषण की स्थित नही के बराबर है। महानदी की कलकलधारा और देवी मंदिरो का धार्मिक महत्व के साथ सिंचाई के लिये बने बड़े बांधो के साथ-साथ मिरौनी, साराड़ीह और कलमा बैराज ऐसे स्थल है जहा पर पानी की प्रचुर उपलब्धता होती है किन्तु इसका सदुपयोग नही हो पा रहा है।
केड़ार बांध, किंकारी बांध और आमाकोनी बांध के साथ महानदी के बैराजो का उपयोग करके वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओ पर भी गहनता से विचार कर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य अर्न्तगत टमटोरा तथा माड़ोसिल्ली तथा सिंचाई विभाग के केड़ार बांध में रेस्ट हाऊस अभी उपलब्ध है इसका विस्तार करते हुए आमाकोनी और किकारी का रेस्ट हाऊस का जीर्णोद्धार किया जा सकता है तथा कई ऐसे प्राकृतिक क्षेत्र है जहा पर रेस्ट हाऊस बनाकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। ऐसे में सारंगढ़ अंचल में वाटर स्पोर्ट्स का सुविधा देकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। प्राकृतिक दर्शनीय स्थल, प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर और वाटर स्पोर्ट्स सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के जिला मुख्यालय सारंगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। यहा पर प्राकृतिक स्थलो और गोमर्डा अभ्यारण्य में जंगल सफारी का सफर के साथ धार्मिक मंदिरो और वाटर स्पोर्ट्स को लेकर एक चैनल बनाया जा सकता है। धार्मिक महत्व के विषय के रूप में चंद्रपुर का चंद्रहासिनी मंदिर, नाथल दाई मंदिर, सारंगढ़ का सम्लेश्वरी मंदिर और सरिया का पोरथ मंदिर को रखा जा सकता है।
वही प्राकृतिक धरोहर के विषय में गोमर्डा अभ्यारण्य का माड़ोसिल्ली झरना, टमटोरा का प्राकृतिक स्थल, केकड़ाखोल झरना और अभ्यारण्य में जंगल सफारी का आनंद को शामिल किया जा सकता है। वही वाटर स्पोर्ट्स में केड़ार बांध, किंकारी बांध, आमाकोनी बांध को शामिल किया जा सकता है जबकि अन्य गतिविधि में मिरौनी बैराज, साराडीह बैराज और कलमा बैराज को शामिल कर पर्यटन के क्षेत्र में एक मजबूत पैकेज तैयार किया जा सकता है। केड़ार, किंकार और आमाकोनी बांध में शुरू किया जा सकता है वाटर स्पोर्ट्स सारंगढ़ के बांध में सैलानियो के लिए यहां बोट राइड,
बनाना राइड, रिंगो राइड, बम्फर राइड, स्कीईंग, क्याकिंग, केनोइग, वाटर स्कूटर, सर्फिंग, डीप स्वीमिंग आदि की शुरुआत हो सकती है। बांध में पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू की जा सकती है। बेरोजगार युवाओं के लिए ये सभी बेहतर अवसर साबित होंगे। क्योंकि अब तक आसपास के जिलो में वाटर स्पोर्ट्स का कोई माहौल नहीं रहा है। वाटर स्पोर्ट्स से सैलानियों का आकर्षण भी बढ़ेगा। अब तक परिवारों के लिए पसंदीदा सैरगाह की पहचान रखनेवाले केड़ार बांध में ये एक नई शुरुआत साबित हो सकती है। खासकर सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को बांध में खासी भीड़ उमड़ सकती है।