जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

23 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी आए बरमकेला पुलिस की पकड़ में

ठगी मामले में बरमकेला पुलिस को मिली सफलता

बरमकेला।पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में थाना बरमकेला के अप०क्रं० 131/2021 धारा 420,34 भादवि 66 सी आई टी एक्ट के प्रार्थी विद्याधर पटेल से ठगी किये गये 2351916/रू0 के 01 वर्ष से फरार आरोपी 1. धीरज कुमार पिता भगवानदत्त उम्र 32 वर्श सा० निषाद इनक्लेव पावी पुस्ता चौकी लोनी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 2. मोहम्मद असलम पिता मो0 उमर उम्र 27 वर्ष सा० न्यू सिलमपुर ई 13 / सी 79 उसमानपुर थाना के सामने दिल्ली 3. मोहम्मद इलियास पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 28 वर्श सा० न्यू सिलमपुर ई 13 / सी 91 न्यू शीलमपुर दिल्ली कि पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना मिली की उक्त फरार आरोपी रायपुर पेशी पर आ रहे है। की सूचना पर टीम तैयार कर रायपुर रवाना किया गया था जो उक्त आरोपीयों को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपीगण को पूछताछ कर पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। प्रकरण के अन्य 02 आरोपी नरेन्द्र राजपुत एवं मशरूर आलम फरार है उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई जिला रायपुर मे धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। प्रकरण के आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सिद्ध पाये जाने से आरोपीगण को दिनांक 05.01.2023 के क्रमशः 08/30 09/30 एवं 10/30 बजे विधिवत गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना उनके परिजनों को जरिये मोबाईल से देकर आरोपीगण का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना बरमकेला निरीक्षक थाना प्रभारी रूपेन्द्र नारायण साय आरक्षक मिनकेतन पटेल,प्रकाश धीरहि,बिहारी साहू,दिनेश चौहान,विजय यादव का सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button