

सारंगढ़ : भारत फाईनेंस के फील्ड आफिसर ने किया पौने दो लाख रूपये का गबन, मामला दर्ज
फुलझरियापारा, कमलानगर, बरपाली, भैजनार सहित कई गांवो के महिला समूहो के किश्त राशी का कर दिया गया गबन
माईक्रो फाईनेंस के पैसे नही किये कंपनी मे जमा,
पिन्टू मधुकर के खिलाफ 406 के तहत अपराध दर्ज
महिला समूहो से ले लिया किस्त की राशी,
कंपनी के खाते में नही कराया जमा,
अमानत मे खयानत का मामला दर्ज,
40 क्लाईंट के किश्त के पैसे उड़ा दिये फील्ड आफिसर नें
सारंगढ़,
सारंगढ़ के रानीसागर में संचालित माईक्रो फाईनेंस कंपनी भारत फाईनेंस इन्कुसिओन लिमिटेड संस्था के फील्ड आफिसर पिन्टू मधुकर ने महिला समूहो के साप्ताहिक किश्त की राशी हर सप्ताह समूहो से लिया किन्तु उसे संस्था में जमा नही किया। वही 14 अक्टूबर से फील्ड आफिसर पिन्टू मधुकर कंपनी से बिना बताये फरार है। 40 महिला समूहो से 1.73 लाख रूपये की राशी उठाकर फील्ड आफिसर ने अमानत में खयानत का काम किया। इस संस्था के बीसीएम ऋतेश नायक के शिकायत पर आरोपी पिन्टू मधुकर के खिलाफ भादवि 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऋतेश नायक पिता शशिभूषण नायक उम्र 25 वर्ष ग्राम भोथाडीह पोस्ट चट्टी गिरोना तहसील सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला है तथा भारत फाइनेंस इन्क्लुसिओन लिमिटेड शाखा सारंगढ़ रानीसागर में 17 नवम्बर 2014 से कार्यारत हु इस संस्था में ब्रांच क्रेडिट मैनेजर के पद पर पिन्टु मधुकर अगस्त 2021 से पदस्थ था इस संस्था के द्वारा सारंगढ़ क्षेत्र के महिला समूह को सदस्यो को लोन दिया जाता है तथा दिये गये लोन किस्त के रूप में साप्ताहिक वसूल किया जाता है जिसमें पिंटु मधुकर फील्ड ऑफिसर (संगम मैनेजर) के द्वारा फिल्ड में जाकर महिला समुह के सदस्यो से किस्ती का पैसा वसूल कर अपने टैब में किस्त चढा कर आफिस में जमा करता था जो सदस्य किस्त नही देते थे उसका एरियर चढा कर किस्त की रकम की जगह 0 डाला जाता था दिनांक 14/10/21 को संस्था में पदस्थ पिंटु मधुकर शाखा को बिना सूचना दिये कार्य छोड़ कर भाग गया अपने साथ बायोमेट्रिक और सीजीटी राशि भी ले गया उसके बाद महिला समुह का बैठक लिया गया था जिसमे चर्चा के बाद जानकारी हुआ कि संस्था की कई महिलाये सदस्य तीन-चार सप्ताह किस्त जमा नही किये है। जिसके कारण से उन्हे किस्त जमा करने को बोला गया था तब पता चला कि महिला समुह के सदस्यो द्वारा रेगुलर किस्त जमा किया गया है उक्त राशी पिटु मधुकर को किस्त जमा करना बताया गया जिसकी प्रारंभिक जांच ऋतेश नायक व सहायक ब्रांच मनेजर कैलाश वैष्णव के सहयोग से किया गया जो जांच पर पाया गया कि कुल 40 सदस्यो का कुल 173844 रू0 का वसूली कर संस्था में जमा न कर गबन कर लिया है जिसे पिन्टु मधुकर को आफिंस बुलाकर वसूली पैसा के संबंध में पूछने पर बताया मेरे द्वारा वसूली किया गया है जमा कर दूंगा। पर आज दिनांक तक जमा नही किया गया है इस तरह पिन्टु मधुकर के द्वारा संस्था के कुल 173844 रू0 वसूली कर संस्था में जमा न कर गबन किया गया। ऋतेश नायक की शिकायत पर सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने आरोपी फील्ड आफिसर पिन्टू मधुकर के खिलाफ भादवि 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
कहा-कहा से ले लिया है राशी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ अंचल के लगभग दर्जन भर से अधिक गांवो मे सक्रिय महिला समूहो से फील्ड आफिसर पिन्टू मधुकर ने साप्ताहिक किश्त की राशी एकत्रित कर लिया है किन्तु उक्त राशी को कंपनी के खाते में जमा नही किया है। इस महिला समूहो में दानसरा के कौशल्या मलिक 3150, पद्मिनी साहू 800, कमला निषाद के 550 रूपये जमा नही किये है। वही डोमाडीह के दुखदाई मालाकार 3250, माधवी मालाकार 3400, रामबाई निषाद 1000, धनकुवन मालाकार 6250 रूपये फील्ड आफिसर ने ले लिया है। वही बरपाली के केकती निषाद 5100, सुखबाई सोनी 2000, फिरतीन यादव 6500, फोटो बाई निषाद 20000, ललिता स्वर्णकार 4000 लिया गया है। वही भैजनार के पार्वती मुंडा 3250, जमुना मुंडा 1600, जानकी सिंह 6200, बुशवारा मुंडा 29000, सरिता मुंडा 6823 लिया गया है। वही गोड़म के वृंदा देवी 0420, चंद्रकला साहू 450, मीना साहू 2739, लाली बाई 6488 रूपये जमा कर लिया गया है। जबकि कमला नगर के पार्वती यादव 4950, प्रीति बाई सिदार 360, ललिता निषाद 3700, प्रीति यादव 2000, फोटो बाई श्रीवास 1200, जया पटेल 3145, कपरतुंगा के बसंत कुमार 1600, सरोजनी जायसवाल 900, जेमा सिदार 1200 लिया गया है। वही पेंड्रीपाली सुकबाई निराला 5500, रामटेक के विमला बरिहा 1750, यादव 6075, फुलझरियापारा के चंद्रिका बाई पटेल 1650, मीना साहू 3992 तथा जीएसटी राशि 335 कुल योग 173844 रूपये को समूह के सदस्यो से वसूला गया है किन्तु उसे संस्था के खाते मे जमा नही किया गया है।