




नगर पालिका ने दिया आबंटित किया जमीन, दुकानदार कर रहा था ज्यादा कब्जा?
हरीश अग्रवाल को दिया नगर पालिका नें नोटिस,
अधिक निमार्ण करने का आरोप,
हटरी के पास निमार्ण का है मामला,
सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा हरीश अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल को 4 बाई 10 का जमीन को दुकान निमार्ण करने के लिये आबंटित किया था किन्तु हरीश ने मौके पर 4 बाई 15 की जमीन पर कब्जा कर निमार्ण शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत नगर पालिका में पहुंचने पर नगर पालिका सारंगढ़ ने अवैध कब्जा करने वाले हरीश अग्रवाल के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नगर पालिका सीएमओ ने शर्तो का उल्लंघन करने पर हरीश अग्रवाल का आबंटित भूमि को निरस्त करने की चेतावनी भी दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ में महाराणा प्रताप मार्केट के पास राजेश बुक डिपो के दुकान के बगल मे रिक्त भूमि 4 बाई 10 को हरीश अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल को नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा साल भर पूर्व आबंटित किया गया था जिसका निमार्ण कार्य अभी-अभी प्रारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि निर्धारित भूमि से अधिक भूमि पर कब्जा करते हुए हरीश अग्रवाल ने लगभग 4 बाई 15 की भूमि पर कब्जा कर निमार्ण कार्य प्रारंभ कर दिया। जिसकी शिकायत नगर पालिका सारंगढ़ में पहुंचने पर नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा पत्र क्रमांक 2702 दिनांक 30 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी कर तत्काल निमार्ण कार्य बंद करने का निर्देश प्रदान किया है। पत्र में हरीश अग्रवाल को स्पष्ट चेतावनी देते हुए लिखा है कि आबंटित भूमि से अधिक पर अवैध रूप से कब्जा कर निमार्ण कार्य किया जा रहा है जो कि नगर पालिका अधिनियम का उल्लंघन है। इस कारण से तत्काल निमार्ण कार्य बंद करें अन्यथा आबंटित भूमि को निरस्त करने की कार्यवाही किया जायेगा। इस नोटिस के पहुंचने के बाद भी हरीश अग्रवाल के द्वारा धड़ल्ले से निमार्ण कार्य कराया जा रहा है। शनिवार होने तथा रविवार होने के कारण से कार्यवाही का अभाव होने से हरीश धड़ल्ले से अवैघ निमार्ण कार्य को करवा रहा है।
आखिर कैसे आबंटित हो गया भूमि?
इस संबंध मे जो जानकारी छनकर सामने आ रही है उसके अनुसार पूर्व कार्यकाल में नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा हरीश अग्रवाल को जमीन का आबंटन कर दिया है। महज बैठक मे प्रस्ताव पारित कर नगर पालिका ने हरीश को भूमि आबंटित कर दिया है जबकि नगरीय प्रशासन मंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि नगर पालिका में रिक्त भूमि को नीलामी के द्वारा बोली लगवाकर आबंटित किया जाये। किन्तु नगर पालिका सारंगढ़ में नगरीय प्रशासन विभागो का नियमो को उल्लंघन करते हुए मनमानी करते हुए हरीश अग्रवाल को भूमि आबंटित कर दिया गया। पूरे मामलें में अब भूमि आबंटन के मामले मे भी शिकायत उच्चाधिकारियो को भेज कर आबंटन को निरस्त करने की मांग किया जायेगा।