
हरदी धान खरीदी केन्द्र में 42 लाख रूपये का धान का हेराफेरी के मामलें में एफआईआर दर्ज, जांच समिति ने पाया था कम धान,
प्रबंधक सह फड प्रभारी दुर्गेश साहू, कम्यूटर आपरेटर उदित नारायण साहू, बारदाना प्रभारी मदन साहू
के खिलाफ एफआईआर दर्ज बीएनएस की धारा 318(4), 316(5), 3(5) के तहत अपराध दर्ज,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ में धान खरीदी में किया गया फर्जीवाड़ा और रिसाईकलिंग का मामला अब परत-दर-परत खुलते जा रहा है। धान उर्पाजन केन्द्र हरदी में कलेक्टर के आदेश पर गठित जांच समिति ने लगभग 42.51 लाख रूपये का धान कम पाया। जिसके बाद आज अपेक्स बैंक के नोड़ल अधिकारी हेमन्त कुमार चन्द्राकर ने सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे हरदी धान उर्पाजन केन्द्र में 1328.15 क्विं. धान का कमी तथा नया बारदाना 1274 नग एवं पुराना बारदाना 437 नग कम पाया गया। कुल जुमला 4251768 रूपये कमी होना पाया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में प्रबंधक सह फड प्रभारी दुर्गेश साहू, कम्यूटर आपरेटर उदित नारायण साहू, बारदाना प्रभारी मदन साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(5), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र हरदी का जांच कलेक्टर सारंगढ के आदेश पर जांच समिति गठित कर जांच किया गया जो समिति में प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार सारंगढ, विद्यानंद पटेल खाद्य निरीक्षक सारंगढ, आर. के. मेहर सहकारिता निरीक्षक सारंगढ, धनेन्द्रा पटेल सुपरवाईजर अपेक्सं बैंक, श्रीमति बबली राय वरिष्ठी सहायक जिला विस्तार अधिकारी के टीम द्वारा दिनांक 06.03.2025 को किया गया। निरीक्षण दौरान धान खरिदी केन्द्र व हरदी में धान का आवक खरिदी शासन द्वारा 58780.80 क्विंर. तथा राईस मिलर व संग्रहरण को उक्त उपार्जन केन्द्र से 57167.45 क्विं. धान परिदान किया गया है। जिसमें 1613.35 क्विं . धान शेष बचत होना चाहिये जिसमें केवल 285.20 क्विं. बचत पाया गया है। 1328.15 क्विं. धान का कमी होना पाया गया है। जिसका कुल मुल्य 41,17,265 है तथा नया बारदाना 1274 नग कम पाया गया है जिसका कीमत 123578 रूपये है तथा पुराना बारदाना 437 नग कम पाया गया है जिसका किमत 10925 रूपये है इस प्रकार से कुल जुमला 4251768 रूपये कमी होना पाया गया है जिसे हरदी धान उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक सह फड प्रभारी दुर्गेश साहू पिता स्व. सुरेश कुमार साहू, कम्यूटर आपरेटर उदित नारायण साहू पिता श्री लक्ष्मीेनारायण साहू, एवं बारदाना प्रभारी मदन साहू पिता श्री संतराम साहू के द्वारा शासन की संपत्ति का घोटाला किया गया है।
बताया जा रहा है कि दिनांक 06.03.2025 को सेवा सहकारी समिति मर्या. हरदी पं. क्र. 1566 के धान उपार्जन केन्द्र हरदी का कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा के आदेश क्रमांक 222/खाद्य/धान. उपा./2025 सारंगढ़ दिनांक 04.03.2025 को आदेशित जांच दल सारंगढ़ के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय लखन लाल वर्मा समिति अध्यक्ष सह प्राधिकारी, शंकर साहू समिति प्रबंधक, रामप्रसाद पटेल जावक प्रभारी, उदित नारायण साहू कम्प्यूटर आपरेटर, रंजीत बरेठ आवक प्रभारी, राजेन्द्र टंडन तौलक, लक्ष्मी नारायण सिदार हमाल मुकरदम, संतोषदास सहायक कर्मचारी, गिरधर पटेल सहायक लिपिक, अर्जुन चौहान चौकीदार एवं मदन साहू, बारदाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति में उपार्जन केन्द्र हरदी का औचक निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जन केन्द्र में अब तक धान खरीदी विवरण (रिपोर्ट) के अनुसार कुल धान खरीदी 58780.80 क्वि के विरुद्ध मिलर व संग्रहण को 57167.45 क्विं. के परिदान पश्चात 1613.35 क्वि. धान शेष प्रदर्शित हो रहा है, जबकि भौतिक सत्यापन करने पर 286 नग नया जूट बारदाना तथा 427 नग पुराना बारदाना में कुल 713 नग धान भरे बोरे (वजन 285.20 क्विं. धान) उपलब्ध पाया गया। धान खरीदी रिपोर्ट एवं धान खरीदी पंजी के अनुसार केन्द्र में नया जूट खाली बारदाना वर्ष 2024-25 का 2024 नग, मिलर का पुराना बारदाना 4987 नग सहित कुल 7011 नग शेष दर्शित है, जबकि भौतिक सत्यापन में नया जूट बारदाना 750 नग व मिलर का पुराना बारदाना 4550 नग कुल 5300 नग बारदाना उपलब्ध होना पाया गया। उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध धान के भरे बोरे 713 नग में से कुछ बोरे के धान में कंकड/पत्थर है। इस प्रकार भौतिक सत्यापन में 1328.15 (1613.35-285.20) क्विं. धान, नया जूट बारदाना वर्ष 2024-25 का 1274 (2024-750) नग एवं मिलर पुराना 437 नग (4987-4550) कम पाया गया।
भौतिक सत्यापन में प्राप्त उक्त धान की कमी के संबंध में समिति प्रबंधक शंकर साहू से पूछताछ करने पर अपने लिखित कथन में बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्या. हरदी पं.क्र. 1566 प्रबंधक के पद पर दिनांक 27.12.2024 से कार्यरत है, पूर्व समिति प्रबंधक सह फड प्रभारी दुर्गेश साहू हैं, जो कि दिनांक 14.11.2024 से दिनांक 31.01.2025 तक धान खरीदी व वर्तमान समय तक फड प्रभारी है, जो विगत 10 दिनों से उपार्जन केन्द्र से बिना लिखित एवं मौखिक सूचना के गायब है। दुर्गेश साहू द्वारा आज दिनांक तक प्रबंधक का प्रभार शंकर साहू को नहीं सौंपा गया है। धान के उक्त कमी के लिये फड़ प्रभारी दुर्गेश साहू जिम्मेदार है, उनके द्वारा किसी भी कर्मचारी को फड़ प्रभारी की जिम्मेदारी नहीं सौपी गई है। समिति प्रबंधक के कथनानुसार 154 नग धान बोरी (61.60 क्वि) मिलर्स / संग्रहण को धान परिदान में वजन कमी की पूर्ति हेतु प्रदाय किया गया है। भौतिक सत्यापन में पाये गये नये व पुराने बारदाने की कमी हेतु बारदाना प्रभारी मदन साहू जिम्मेदार है। जांच हेतु उपार्जन केन्द्र हरदी में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के धान खरीदी में संधारित दस्तावेज बारदाना (स्कंध) पंजी, धान आवक पंजी दो नग, धान खरीदी पंजी एवं बारदाना वितरण पंजी प्राप्त किया गया। इस प्रकार जांच में भौतिक सत्यापन में प्राप्त धान 1328.15 क्वि. की कमी पाई गई जिसका मूल्य 41,17,265.00 रूपये है एवं खरीफ वर्ष 2024-25 में 1274 नग बारदाना कम पाया गया जिसका मूल्य 1,23,578.00 रूपये है एवं पुराने बारदाने 437 नग कम पाया गया जिसका मूल्य 10,925.00 रूपये है। जांच में धान एवं बारदाने की पाई गई कमी का कुल मूल्य 42,51,768.00 रूपये (अक्षरी बयालिस लाख इक्यावन हजार सात सौ अड़सठ रूपये मात्र) है जिसका शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। उक्त कृत्य के लिए श्री दुर्गेश साहू पिता स्व. श्री सुरेश कुमार साहू, मदन साहू पिता श्री
संतराम साहू एवं उदित नारायण साहू पिता श्री लक्ष्मीनारायण साहू जिम्मेदार है। जो कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी नीति का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः उपरोक्त तीनों दोष सिद्ध व्यक्तियों दुर्गेश साहू प्रबंधक सह फड़ प्रभारी, उदित नारायण साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं मदन साहू, बारदाना प्रभारी के विरुद्ध पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने एवं उपरोक्त धन राशि की भू- राजस्व की भाँति व्यक्तिगत रूप से वसूली किये जाने की अनुशंसा की जाती है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में प्रबंधक सह फड प्रभारी दुर्गेश साहू, कम्यूटर आपरेटर उदित नारायण साहू, बारदाना प्रभारी मदन साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(5), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।