
MRP से ज्यादा में सामान बेचने वालो पर लगा 10-10 हजार का जुर्माना
रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर्स द्वारा एमआरपी से ज्यादा दरों पर यात्रियों को खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे थे. जिसके बाद रायपुर रेल मंडल ने अमूल स्टोर समेत दो अन्य पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
इतना ही नहीं इस खबर के बाद रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन में अनाउंसमेंट भी करवानी शुरू कर दी है, जिसमें तय एमआरपी से अधिक दर में खाद्य पदार्थ बेचे जाने वालों की शिकायत स्टेशन मास्टर, टीटीई, या अन्य कमर्शियल स्टॉफ करने करने की बात कही जा रही है.
रायपुर के पार्किंग ठेकेदार पर भी कार्रवाई की तैयारी
इसके अलावा लल्लूराम डॉट कॉम ने कार पार्किंग में अवैध तरीके से खड़ी की जा रही टू व्हीलर पार्किंग को लेकर भी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद रायपुर रेल मंडल के डीआरएम ने एक्स पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सूत्रों के मुताबिक जल्द पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ भी नियमों के मुताबिक कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.