जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला विकासखंड़ के बड़े आमाकोनी के पास अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही? पोकलैंड़ को किया गया जप्त,

बरमकेला विकासखंड़ के बड़े आमाकोनी के पास अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्यवाही? पोकलैंड़ को किया गया जप्त,
राजस्व निरीक्षक सरिया और पटवारी ने किया कार्यवाही,
सारंगढ़/बरमकेला,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला विकासखंड़ में शासकीय भूमि पर अवैध खनन की शिकायतो के बीच बड़े आमाकोनी के पास मरघट और कटंगनाला के नये सरकारी भूमि पर अवैध उत्खनन की शिकायत ग्रामीणो ने एसडीएम मोनिका वर्मा से किया है। इस शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरिया के राजस्व निरीक्षक और संबंधित हल्का के पटवारी को मौके पर भेजा गया जहा पर से एक पोकलैंड और जीप को बरामद कर पंचनामा बनाया गया और पूरे मामले की जानकारी एसडीएम सारंगढ़ को भेजा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला अंचल का कटंगपाल क्षेत्र डोलोमाईट का विशाल भंड़ार के रूप मे जाना जाता है। नवगठ़ित जिला मे नये खनिज अमला की स्थापना नही होने से अवैध खनन के तस्कर अभी क्षेत्र मे काफी सक्रिय है। ऐसे मे सरकारी भूमि पर अवैध खनन की कई शिकायते क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है। ऐसे ही एक मामला एसडीएम मोनिका वर्मा के संज्ञान मे आया है। बड़े आमाकोनी के पास सरकारी भूमि पर स्थित मरघट तथा नाला के पास पोकलैंड लगाकर अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा था जिसकी शिकायत एसडीएम मोनिका वर्मा के पास किया गया। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत गिरहुलपाली के आश्रित ग्राम मुंगलीपाली चौक से बड़े अमाकोनी की ओर लगभग 1 किलोमीटर दूर मरघट और नाला के पास स्थित भूमि पर पोकलेन के माध्यम से अवैध उत्खनन कर डोलोमाइट पत्थर (गौण खनिज) का बगैर विधिवत अनुमति लिए धड़ल्ले से मशीन और हाईवा वाहन लगाकर तस्करी की जा रही है! जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सारंगढ़ के सक्षम अधिकारी एसडीएम को दूरभाष पर सूचित किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा ने तत्काल मौके पर सरिया तहसील के राजस्व निरीक्षक सरिया, पटवारी एसएल सिदार के द्वारा मौकास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पंचनामा बनाकर उच्चाधिकारियो को प्रेषित किया गया तथा मौके पर खड़े पोकलैंड वाहन तथा जीप का जप्ती बनाकर कोटवार के सुपुर्द किया गया। इस पंचनामा में दिये विवरण के अनुसार दिनांक 17 दिसंबर 2022 को ग्राम मुंगलीपाली प.ह.न. 06 तहसील सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) में हो रहे अवैध उत्खनन का मौका पंचनामा ग्रामवासियों व ग्राम कोटवार के समक्ष राजस्व निरीक्षक सरिया/ गोबरसिघा एवं हल्का पटवारी द्वारा किया गया। मौका पर बताया गया कि राजकुमार अग्रवाल पिता बनारसी बोंदा निवासी द्वारा क्रय की गयी भूमि में अवैध पत्थर (डोलोमाइट) उत्खनन ठेकेदार मुकुंद मिरी निवासी कटंगपाली द्वारा करवाया जा रहा है, जिसमें मरघट एवं शासकीय नाला (कटंगनाला) बाधित हो रहा है, मौके पर ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर मौके पर ही जीप (MP-26 E-7447) जिसमे कनेस्तर (प्लास्टिक डिब्बा) में 70 लीटर डीजल रखा होना पाया गया तथा पास में ड्रिलबिट पाया गया एवं मुख्य मार्ग में पोकलेन (बिना नंबर का) पाया गया जिसे ठेकेदार और कर्मचारी छोड़कर चले गए थे। अतः उचित कार्यवाही हेतु उपरोक्त पंचनामा ग्रामवासियों एवं कोटवार के समक्ष तैयार किया गया, एवं पढ़ा सुना कर सही पाए जाने पर हस्ताक्षर लिया गया। इस पंचनामा में राजस्व निरीक्षक सरिया, पटवारी एसएल सिदार,जदुमणि कोटवार तथा ग्रामीण सुदर्शन, सुशील, अजय चौहान, प्रदीप एवं अन्य ग्रामीण मौजूदगी में सभी के हस्ताक्षर युक्त मौका पंचनामा तैयार कर राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को संप्रेषित कर आगे की कार्यवाही जारी है।
बहराहल अब देखना यह है कि कटंगपाली और साल्हेओना और बोंदा के बाद अब बिल्कुल नया स्थान बड़े आमाकोनी के पास किया जा रहा अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग क्या प्रकरण पंजीबद्ध करता है तथा इस क्षेत्र में होने वाले अवैध उत्खनन को रोकने के लिये क्या पहल करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button