धान बिक्री का पैसा निकालकर गांव जा रहे किसान से भटगांव मे 49 हजार रूपये की लूट!
बाईक से पीछा करते आये दो अज्ञात व्यक्तियो ने लूटे पैसे
भटगांव पुलिस ने किया अज्ञात अरोपियो के खिलाफ अपराध दर्ज,
भादवि 392 के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थानार्न्तगत 49 हजार रूपये के लूट का मामला सामने आया है। बैंक से पैसे निकालकर ले जा रहे घासीदार खैरवार अपने लड़के के साथ मोटरसायकल मे घर बरकछार जा रहे थे तभी पीछे से तेज गति से मोटरसायकल सवाल दो लोग आये और हाथ से झोला को छिनकर भाग गये। दोनो व्यक्ति अपना चेहरा गमझा से बांधे हुए थे। भटगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ भादवि 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घासीराम खैरवार उम्र 70 साल पिता पतिराम खैरवार ग्राम बरकछार बद्यमल्ला थाना सलिहा का निवासी है । दिनांक 15.12.2022 को जिला सहकारी बैंक भटगांव में इस वर्ष की धान बिक्री का रकम निकालने वह अपने लड़के सकिर्तन खैरवार के साथ अपने मोटर सायकल क्र0 CG 22 AC 3127 प्लेटिना लाल कलर में आयें थे, जिला सहकारी बैंक भटगांव से उसके खाता से 49,000/रूपये पांच बंडल में 100-100 रूपये का नोट दिया था, रूपये एवं बैंक के पासबुक एवं धान बिक्री पत्रक (रसीद) को सफेद कलर के गमछा में रखकर झोला सहित बांधकर बैंक से करीबन 05/00 बजे से अपने लड़के के साथ उक्त मोटर सायकल में पीछे बैठकर भटगांव सहकारी बैंक से अपने गांव बरकछार जा रहे थें । करीब5/30 बजे सिंघीचुवा पहाड़ ढलान बोरिंग के पास पहूंचे थे तभी एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति पीछे से आते हुये घासीराम के कालर कंधा को पकड़े जिससे उसकी गाड़ी धीरे हो गई तब घासीराम के हाथ में रखें उक्त नगदी रकम 49,000/रू का झोला,गमछा एवं पास बुक व धान बिक्री पत्रक को लुटकर, लेकर भाग गये। अज्ञात मोटर सायकल का नंबर दोनो देख नहीं पायें, उक्त दोनों व्यक्ति का हुलिया सिर चेहरा में गमछा बंधे हुये थे उम्र करीबन 20,30 वर्ष होगा तथा कद-काठी सामान्य थे । चेहरा में काला कपड़ा से बांधे थे।
भटगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ भादवि 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।