सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भावना सिंह लाईन अटैच, कामिल हक बने शहर कोतवाल
अभिषेक हत्याकांड़ में विवेचना को लेकर परिजनो ने उठाया था सवाल?
कानून और व्यवस्था को लेकर किया गया था सारंगढ़ बंद,
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने दिया था कार्यवाही का आश्वासन,
वर्षो से पदस्थ पुलिसकर्मियो का अन्यत्र स्थानान्तरण जरूरी,
जिले मे पुलिस व्यवस्था पर उठ रहे है लगातार सवाल,
सारंगढ़,
सारंगढ़ शहर मे एक माह के भीतर आचार संहिता के बीच दो युवा व्यापारियो की हत्या और इस हत्याकांड़ दोषपूर्ण विवेचना को लेकर पनप रहा आक्रोश का प्रभाव आज देखने को मिला। आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा ने सिटी कोतवाली सारंगढ़ के थानाप्रभारी भावना सिंह को लाईन अटैच कर दिया। निरीक्षक कामिल हक को सिटी कोतवाली सारंगढ़ का कोतवाल बनाया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ मे मार्च और अप्रैल माह मे हुई दो व्यापारियो की चाकूमार हत्या और इस हत्याकांड़ मे विवेचना से असंतुष्टी तथा कानून और व्यवस्था की स्थिति पर लगातार खड़े हो रहे सवालो के बीच 18 अप्रैल को सारंगढ़ बंद का आयोजन से सारंगढ़ में स्थिति लगातार बदहाल होते जा रही थी। किन्तु आचार संहिता लगे होने के कारण से किसी सरकारी अधिकारी के स्थानान्तरण आदि पर कार्यवाही भी नही हो पा रही थी। ऐसे मे कल 6 जून को आचार संहिता खत्म होते ही सबसे पहले सिटी कोतवाली सारंगढ़ भावना सिंह पर कार्यवाही की गाज गिरी और उन्हे लाईन अटैच कर दिया गया। उनके स्थान पर कामिल हक को सारंगढ़ सिटी कोतवाली का कोतवाल बनाया गया है। बताया जा रहा है कि अभिषेक हत्याकांड़ के जांच से असंतुष्ट परिजनो के द्वारा उपमुख्यमंत्री अरूण साव के सारंगढ़ प्रवास के दौरान इस मामले मे टीआई की भूमिका और उन्हे लगातार मिल रही धमकियो के बारे मे अवगत कराया था जिस पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था जिसके बाद टी.आई भावना सिंह पर कार्यवाही की बाते आ रही थी। आचार संहिता खत्म होते ही आज सिटी कोतवाली टी.आई.भावना सिंह को हटा दिया गया। हालांकि एसपी पुष्कर शर्मा द्वारा जारी आदेश में पुलिसिंग मे कसावट लाने के लिये फेरबदल को कारण बताया गया है किन्तु सूत्र बताते है कि अभिषेक हत्याकांड़ की विवेचना और फिर कृष्णा आदित्य हत्याकांड़ से पुलिस के आला अधिकारी सिटी कोतवाली के कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे।