
कांग्रेस नेता लीलांबर नायक पर लोहे की रॉड से जान लेवा हमला करने वाले तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और 4 साथियों पर एफआईआर दर्ज,
हाफ मर्डर की धारा लगी सभी पर
भादवि 307, 34, 452 के तहत अपराध दर्ज
बरमकेला में अभी भी गर्म है माहौल
बरमकेला पुलिस की कार्यवाही
सारंगढ़/बरमकेला
कांग्रेस नेता लीलांबर नायक के दुकान में घुसकर अपने 4 साथियों के साथ मारपीट करने वाले बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और उसके 4 साथियों पर बरमकेला पुलिस ने भादवि 307, 34, 452 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र नायक ने बरमकेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम झाबड मे रहता है। बी.ए. फाईनल तक पढाई किया है। बरमकेला जनपद पंचायत के पास सुरेन्द्र कम्प्यूटर के नाम से हमारा दूकान है जिसमे प्रतिदिन की भांति वह एवं उसके पिताजी तथा दूकान के स्टाफ हेमसागर यादव और गंगाप्रसाद मौजुद थे कि दोपहर करीब 01, 02 बजे के मध्य बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अपने अन्य 04 स्टाफ को लेकर सुरेंद्र के दूकान पास आये और दूकान अंदर घुसकर राडनुमा किसी हथियार से बिना बात चित किये उसके पिताजी लीलांबर नायक के सिर के बांये भाग मे मारकर गंभिर चोट पहूँचाये जिससे लीलांबर नायक के सिर मे चोट लगकर खुन बहने लगा तब सुरेंद्र और अपने दूकान के स्टाफ बिच बचाव किये हैं यदि सुरेंद्र बिच बचाव नही करते तो उसके पिताजी का जान भी जा सकता था। लीलांबर नायक को 112 गाडी से ईलाज कराने बरमकेला अस्पताल लाया गया है।
सुरेन्द्र नायक पिता लीलाम्बर नायक के रिपोर्ट पर अपराध धारा 452, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।